Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, महिला की मौत, पति गंभीर रूप से झुलसा

नोएडा में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, महिला की मौत, पति गंभीर रूप से झुलसा

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-63 स्थित कपड़े की दुकान में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 07, 2025 14:35 IST, Updated : Jan 07, 2025 14:35 IST
Noida Fire, Noida Fire News, Noida Massive Fire
Image Source : PEXELS नोएडा में आग लगने की घटना में एक महिला की मौत हो गई।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार की सुबह कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई जिससे एक महिला की मौत हो गई। आग लगने की इस घटना में महिला का पति भी गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में छिजारसी गांव की है जहां मुख्य सड़क पर स्थित दो मंजिला कपड़े की दुकान में आग लग गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा,‘सुबह करीब 03:30 बजे घटना की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की 4 गाड़ियां को मौके पर भेजा गया।’

हादसे के समय सो रहे थे पति-पत्नी

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के समय बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर दुकान के मालिक रोहित शर्मा और उनकी पत्नी विनीता सो रहे थे, और इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। प्रवक्ता ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दंपति को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान 34 साल की विनीता ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि रोहित का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी और मामले की जांच जारी है।

मध्य प्रदेश में दर्दनाक घटना में लड़की की मौत

बता दें कि रविवार को मध्य प्रदेश के रतलाम से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक घर के बाहर चार्ज की जा रही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रविवार को आग लगने से 11 साल की एक लड़की की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी में देर रात करीब 02:30 बजे ई-बाइक में आग लग गई थी। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि भागवत मौर्य नामक व्यक्ति के घर के बाहर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चार्ज किया जा रहा था तभी उसमें आग लग गई। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement