Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

झांसी मेडिकल कॉलेज शिशु वार्ड में आग लग गई है। आग में झुलकर कई बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 30 से ज्यादा बच्चों को बचाया गया है। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 16, 2024 0:25 IST
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग

झांसीः  झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि पांच बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बचाव टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। वार्ड में करीब 47 नवजात भर्ती थे। शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे। 

31 नवजात बच्चों को बचाया गया

खबर लिखे जाने तक वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। शुरुआती जांच में सिलेंडर ब्लास्ट की बात कही जा रही है।  

खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया

बच्चों और मरीजों को अस्पताल की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि करीब 31 बच्चों को बचाया जा गया है। सूत्रों का कहना है कि करीब 47 बच्चे वार्ड में भर्ती थे। परिजनों का आरोप है कि उन्हें उनके बच्चों से मिलने नही दिया जा रहा है।

सीएम योगी ने जताया शोक

झांसी अग्निकांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम योगी ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

 

कमिश्नर और डीआईजी करेंगे मामले की जांच

सीएम योगी के निर्देश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी रवाना हो गए हैं। कमिश्नर और डीआईजी को घटना की जांच कर बारह घंटे के भीतर सीएम को रिपोर्ट देने के निर्देश दिया गया है। 

सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगी

बताया जा रहा है कि ये आग शुक्रवार देर रात को लगी। आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। मौके पर प्रशासन भी मौजूद है। बताया जा रहा है अस्पताल से कई मरीजों को बचाया गया है। जिनको चोट लगी है उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। अन्य मरीजों को भी वहां से हटाया जा रहा है।

अस्पताल में आग लगने से मची चीख-पुकार और भगदड़

बताया जा रहा है कि झांसी मेडिकल कॉलेज में देर रात आग लगने पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन में लोग अपने-अपने बच्चों को बैड से उठाकर भागने लगे। गर्भवती महिलाओं को भी परिजन लेकर दौड़े। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में पूरी तरह से अंधेरा पसरा हुआ है। धुआं के चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग प्रसूता विभाग से चीख पुकार के साथ लोग अपने अपने नवजात बच्चों को बैड से उठाकर बाहर भागने लगे। लोगों के कहना था काफी धुंआ हो रहा है।

आग पर पाया गया काबू

अस्पताल में आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी भी कई जगहों पर धुंआ उठ रहा है। अस्पताल में आग से मरीजों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना के कुछ ही समय बाद दमकल की गाड़ियां पहुंच गई।

रिपोर्ट- आकाश, झांसी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement