Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा एयरपोर्ट, इसी साल हो जाएगा शुरू

अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा एयरपोर्ट, इसी साल हो जाएगा शुरू

उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग और एएसआई ने प्रथम चरण के लिए लगभग 317 एकड़ भूमि में इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बनाने का काम शुरू किया है। सभी तीनों चरण के लिए करीब 821 एकड़ जमीन पर निर्माण होगा।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jun 04, 2023 14:17 IST, Updated : Jun 04, 2023 14:49 IST
Uttar Pradesh, Ayodhya, Lord Ram, Ayodhya Airport
Image Source : INDIA TV राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में बन रहा एयरपोर्ट

अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को प्रदेश की आध्यत्मिक राजधानी बनाने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है। राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ़ होने के बाद शहर में विकास ने रफ़्तार पकड़ी है। शहरभर में राम भक्तों के आने का सिलसिला भी बढ़ा है। अभी भक्तों को अपने आराध्य भगवान श्री राम तक अयोध्या पहुंचने के लिए सड़क व रेल मार्ग का सहारा लेना पड़ता है लेकिन अब जल्द ही हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंचकर भी भक्त अपने प्रभु के दर्शन कर सकेंगे। 

तीनों टर्मिनल 2025 तक बनकर हो जाएंगे तैयार 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और इस हवाई अड्डे के बनने से रोजाना करीब 300 लोग हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंच सकते हैं और यहां से दूसरे गंतव्य पर जा सकते हैं। अगर सबकुछ प्लान के अनुसार रहा तो इस साल तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। जल्द ही 300 पैसेंजर की क्षमता वाले प्रथम टर्मिनल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा जबकि बाकी के तीन टर्मिनल 2025 में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएंगे।

राम मंदिर की तरह दिखेगा एयरपोर्ट का लुक 

इस एयरपोर्ट की खासियत यह है कि जब यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा तो यह राम मंदिर की तरह ही दिखाई देगा अयोध्या आने वाले लोगों के लिए यह एयरपोर्ट मंदिर पहुंचने से पहले ही मंदिर का मॉडल पेश कर रहा होगा। मंदिर और एयरपोर्ट में काफी समानताएं होंगी अगर इसके स्वरूप की बात करें तो एयरपोर्ट के खंभे हो या फिर बुर्ज, सभी कुछ इस तरह दिखाई देंगे जैसे राम मंदिर का ही रूप है।

Uttar Pradesh, Ayodhya, Lord Ram, Ayodhya Airport, Ram mandir

Image Source : FILE
राम मंदिर

इसी एयरपोर्ट में बंसी पहाड़पुर के उसी पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे राम मंदिर बनाया जा रहा है। यही नहीं, खंभे और एयरपोर्ट की इमारत पर राम मंदिर की तरह नक्काशी भी दिखाई देगी। टर्मिनल में रामायण के महत्वपूर्ण क्षणों को दर्शाने वाले चित्र भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही टर्मिनल को कुछ इस तरीके से बनाया जा रहा है ताकि वर्षा जल का भी संचयन हो सकेगा और ज्यादा से ज्यादा काम सौर ऊर्जा के जरिए पूरा किया जा सकेगा।

कई योजनाओं से लैस होगा यह एयरपोर्ट 

अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 6000 वर्ग मीटर में टर्मिनल भवन का निर्माण, साथ ही 2200 मीटर की लंबाई और 45 मीटर की चौड़ाई तक रनवे का विस्तार हो रहा है। प्रथम चरण के टर्मिनल निर्माण के साथ इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में ड्रोन कंट्रोल टावर टैक्सीवे स्टेप, एक फायर वॉच टावर फायर स्टेशन और 1 एंटी हाईजैक कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement