Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के हरदोई में बड़ा रोड एक्सीडेंट, 10 लोगों की मौत, 4 घायल, मृतकों में 6 महिलाएं शामिल

यूपी के हरदोई में बड़ा रोड एक्सीडेंट, 10 लोगों की मौत, 4 घायल, मृतकों में 6 महिलाएं शामिल

हरदोई में ऑटो और डीसीएम की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया है। एक्सीडेंट में दस लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 06, 2024 18:42 IST
हरदोई में ऑटो और डीसीएम की टक्कर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हरदोई में ऑटो और डीसीएम की टक्कर

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है। हादसे में चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जानकारी के अनुसार, बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर ग्राम रोशनपुर के पास ऑटो और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। चार गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बिलग्राम सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मृतकों में 6 महिलाएं शामिल

हरदोई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा मृतकों में तीन बच्चे और एक पुरुष भी शामिल हैं। कुल 10 लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोग  घायल हुए हैं। वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला कि एक मोटरसाइकल को बचाने के चक्कर में यह टक्कर हुई।

डीसीएम को लिया गया कब्जे में

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लिया गया है और ऑटो चालक की पहचान की जा रही है। मृतकों और घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें अच्छा इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कटरा बिल्हौर मार्ग पर लगभग 12:00 बजे टेंपो और डीसीएम की टक्कर हुई। ऑटो सवारी लेकर माधवगंज से बिलग्राम की ओर आ रहा था के रास्ते में पड़ने वाले रोशनपुर गांव के मोड़ के पास सामने से आ रही डीसीएम से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बैठी हुई सवारियां दूर जाकर गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके घायलों को बिलग्राम सीएससी भेजा जहां 10 लोगों की तब तक मौत हो चुके थी।

आसपास के ग्रामीणों के अनुसार एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हुई। घायलों को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। एक्सीडेंट में मारने वाले मृतकों में 6 महिलाएं तीन बच्चे और एक पुरुष है।

 पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

रिपोर्ट- राम श्रीवास्तव, हरदोई

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement