उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने चिकित्सालय में गया था, लेकिन एक अंधविश्वासी सलाह पर उसने अपनी पत्नी को तंत्र-मंत्र के इलाज के लिए बलिया जिले ले गया, जहां तंत्र-मंत्र के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतका के पति को आर्थिक सहायता प्रदान कर उसका दाह संस्कार कराया।
मऊ जिले के घोसी क्षेत्र के दादनपुर गांव के निवासी गुलाबचंद्र की पत्नी बीमार थी, जिसके इलाज के लिए वह चिकित्सालय भी गया था। इस बीच, किसी ने उन्हें तंत्र-मंत्र और झाड़ फूंक कराने की सलाह दी। गुलाबचंद्र ने इस सलाह पर विश्वास करते हुए बलिया जिले के नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला ओझा से फोन पर बात की। महिला तांत्रिक ने फोन पर दावा किया कि वह गुलाबचंद्र की पत्नी का इलाज तंत्र-मंत्र से कर देगी।
इसके बाद गुलाबचंद्र अपनी पत्नी को ठेले पर लादकर घोसी से करीब 50 किलोमीटर दूर बलिया के नगर क्षेत्र लेकर पहुंचा। यहां तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही। हालांकि, तंत्र-मंत्र के बावजूद उसकी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और रात के समय उसकी पत्नी की मौत हो गई। महिला तांत्रिक ने मृतक महिला के शव को लेकर गुलाबचंद्र से वापस घर लौटने को कहा।
पुलिस की मदद से शव का दाह संस्कार
गुलाबचंद्र अपनी पत्नी के शव को ठेले पर ही लादकर घर की तरफ लौट रहा था। जब वह मऊ जिले के सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था, तो मऊ पुलिस की गश्ती टीम ने उसे रोका और ठेले पर पड़ी महिला के बारे में जानकारी ली। गुलाबचंद्र ने पूरी घटना पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने उसे मदद दी। थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और गुलाबचंद्र को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ उसकी पत्नी के दाह संस्कार की व्यवस्था की।
गुलाबचंद्र ने बताया कि अस्पताल में इलाज कराने के दौरान किसी ने उसे बताया कि बलिया के नगर की महिला ओझा तंत्र-मंत्र से उसकी पत्नी को ठीक कर देगी और इसी विश्वास पर उसने उस महिला से संपर्क किया था। महिला तांत्रिक ने फोन पर उसे यह आश्वासन दिया था कि उसकी पत्नी ठीक हो जाएगी, लेकिन इसके उलट उसकी पत्नी की मौत हो गई। (रिपोर्ट- राकेश कुमार सिंह)
ये भी पढ़ें-
शख्स ने दो जुड़वा बेटियों को दूध में जहर पिलाकर सुला दी मौत की नींद, खुद भी लगाई फांसी
शरद पवार पर किरीट सोमैया का बड़ा हमला, पूछा- तब कर्तव्यों की याद क्यों नहीं आई?