Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अस्पताल से निकाल ठेले से 50 KM दूर ले गया, झाड़-फूंक के चक्कर में महिला की मौत

अस्पताल से निकाल ठेले से 50 KM दूर ले गया, झाड़-फूंक के चक्कर में महिला की मौत

गुलाबचंद्र अपनी पत्नी को ठेले पर लादकर घोसी से करीब 50 किलोमीटर दूर बलिया के नगर क्षेत्र लेकर पहुंचा। यहां तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया शुरू हुई, इसके बावजूद उसकी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और मौत हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: November 25, 2024 14:26 IST
मृत पत्नी को ठेले पर वापस लेकर लौटा शख्स - India TV Hindi
मृत पत्नी को ठेले पर वापस लेकर लौटा शख्स

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने चिकित्सालय में गया था, लेकिन एक अंधविश्वासी सलाह पर उसने अपनी पत्नी को तंत्र-मंत्र के इलाज के लिए बलिया जिले ले गया, जहां तंत्र-मंत्र के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतका के पति को आर्थिक सहायता प्रदान कर उसका दाह संस्कार कराया। 

मऊ जिले के घोसी क्षेत्र के दादनपुर गांव के निवासी गुलाबचंद्र की पत्नी बीमार थी, जिसके इलाज के लिए वह चिकित्सालय भी गया था। इस बीच, किसी ने उन्हें तंत्र-मंत्र और झाड़ फूंक कराने की सलाह दी। गुलाबचंद्र ने इस सलाह पर विश्वास करते हुए बलिया जिले के नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला ओझा से फोन पर बात की। महिला तांत्रिक ने फोन पर दावा किया कि वह गुलाबचंद्र की पत्नी का इलाज तंत्र-मंत्र से कर देगी।

इसके बाद गुलाबचंद्र अपनी पत्नी को ठेले पर लादकर घोसी से करीब 50 किलोमीटर दूर बलिया के नगर क्षेत्र लेकर पहुंचा। यहां तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही। हालांकि, तंत्र-मंत्र के बावजूद उसकी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और रात के समय उसकी पत्नी की मौत हो गई। महिला तांत्रिक ने मृतक महिला के शव को लेकर गुलाबचंद्र से वापस घर लौटने को कहा।

पुलिस की मदद से शव का दाह संस्कार

गुलाबचंद्र अपनी पत्नी के शव को ठेले पर ही लादकर घर की तरफ लौट रहा था। जब वह मऊ जिले के सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था, तो मऊ पुलिस की गश्ती टीम ने उसे रोका और ठेले पर पड़ी महिला के बारे में जानकारी ली। गुलाबचंद्र ने पूरी घटना पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने उसे मदद दी। थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और गुलाबचंद्र को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ उसकी पत्नी के दाह संस्कार की व्यवस्था की।

गुलाबचंद्र ने बताया कि अस्पताल में इलाज कराने के दौरान किसी ने उसे बताया कि बलिया के नगर की महिला ओझा तंत्र-मंत्र से उसकी पत्नी को ठीक कर देगी और इसी विश्वास पर उसने उस महिला से संपर्क किया था। महिला तांत्रिक ने फोन पर उसे यह आश्वासन दिया था कि उसकी पत्नी ठीक हो जाएगी, लेकिन इसके उलट उसकी पत्नी की मौत हो गई। (रिपोर्ट- राकेश कुमार सिंह)

ये भी पढ़ें-

शख्स ने दो जुड़वा बेटियों को दूध में जहर पिलाकर सुला दी मौत की नींद, खुद भी लगाई फांसी

शरद पवार पर किरीट सोमैया का बड़ा हमला, पूछा- तब कर्तव्यों की याद क्यों नहीं आई?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement