Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रिश्तों का कत्ल! देवर ने की मां-बेटी की गला दबाकर हत्या, पसरा मातम

रिश्तों का कत्ल! देवर ने की मां-बेटी की गला दबाकर हत्या, पसरा मातम

गाजियाबाद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही भाभी और भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 18, 2024 14:33 IST, Updated : Nov 18, 2024 14:41 IST
मां-बेटी की गला दबाकर हत्या।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE मां-बेटी की गला दबाकर हत्या।

गाजियाबाद: जिले के वेब सिटी थाना क्षेत्र में मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की इस घटना को महिला के देवर ने ही अंजाम दिया है। वहीं मां-बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरी घटना बमहेटा गांव की बताई जा रही है। आरोपी ने मां-बेटी की गला दबाकर हत्या की है। वहीं घटना की सूचना मिलने की बाद पुलिस की टीम भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही हैस, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बाद से फरार है आरोपी

दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद की वेब सिटी थाना क्षेत्र का बताया जा रही है। यहां एक युवक जिशान ने अपनी भाभी शाहीन (34 साल) और भतीजी आफिया (3 माह) की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला बुरहान अपनी पत्नी शाहीन और 3 माह की बेटी आफिया के साथ बमहेटा गांव में रहता है। बुरहान एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। आज सुबह करीब 11 बजे पुलिस को मां-बेटी की हत्या के बारे में सूचना मिली।

चुन्नी से गला दबाकर की गई हत्या

वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला शाहीन और उसकी बेटी आफिया के शव कमरे के अंदर पड़े थे। महिला के गले में चुन्नी बंधी थी, जबकि बच्ची के गले पर भी चोट के निशान थे। इस दोहरे हत्याकांड का आरोप महिला के देवर पर है, जो मौके से फरार है। आरोपी देवर जिशान बेगूसराय (बिहार) में ही रहता है, जो करीब एक हफ्ते पहले ही गाजियाबाद अपने भाई के पास आया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। (इनपुट- जुबैर अख्तर)

यह भी पढ़ें-

गर्भवती महिला के किए दर्जनों टुकड़े, बोरे में पैक किया और नाले में फेंक आए; परिवार के ही 4 लोग गिरफ्तार

ब्राजील में संस्कृत मंत्रोच्चार के साथ किया गया PM मोदी का स्वागत; सामने आया Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail