Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली में छापेमारी के दौरान ‘भगदड़’ मचने से युवक की मौत, चौकी प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बरेली में छापेमारी के दौरान ‘भगदड़’ मचने से युवक की मौत, चौकी प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस की छापेमारी के दौरान कथित तौर पर भगदड़ मचने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि परिजनों ने पुलिस की पिटाई से जान जाने का आरोप लगाया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: November 11, 2023 7:58 IST
Bareilly News, Bareilly Cops Suspended, Bareilly Farmer Dead- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से संतोष कुमार की मौत हो गई।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में छापेमारी के दौरान भगदड़ मचने से एक शख्स की मौत की खबर सामने आने के बाद छापा मारने गए पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बरेली के सरदारनगर पुलिस चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों की छापेमारी से भगदड़ मचने के दौरान एक व्यक्ति के घायल होने और शुक्रवार शाम उसकी मौत हो जाने के बाद सभी को कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। 

‘भगदड़ में घायल हो गया था संतोष कुमार’

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 8 बजे ग्राम आलमपुर जाफराबाद के बाहर मैदान में जुए खेले जाने संबंधी सूचना पर चौकी प्रभारी, सरदारनगर टिंकू कुमार 6 पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। मिश्रा ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने पर वहां पर भगदड़ मच गयी, जिसमें 46 साल का संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। संतोष कुमार को परिजनों ने इलाज के लिए बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार शाम उसकी मौत हो गयी। मिश्रा ने बताया कि संतोष के परिजनों ने इस बारे में थाना भमौरा में तहरीर दी है जिसके बाद मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दी गई है।

परिजनों का आरोप, पिटाई से हुई थी मौत

मिश्रा ने बताया कि संतोष के परिजनों ने तहरीर में चौकी सरदारनगर के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि संतोष की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। उन्‍होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और घटनास्थल पर जांच के बाद परिजनों की ओर से थाना भमौरा में दी गयी तहरीर पर कार्रवाई होगी। बरेली के SSP ने बताया कि चौकी प्रभारी टिंकू कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र राणा व मनोज कुमार, सिपाही अंकित कुमार, दीपक कुमार, सत्यजीत सिंह व मोहित कुमार को लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना न देने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement