Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पत्नी को प्रताड़ित करते थे मां और भाई, आहत युवक ने दे दी जान, यूपी के इस जिले का मामला

पत्नी को प्रताड़ित करते थे मां और भाई, आहत युवक ने दे दी जान, यूपी के इस जिले का मामला

एक युवक मे अपनी मां और भाई द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किए जाने से आहत होकर अपनी जान दे दी है। युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को 8 साल से प्रताड़ित किया जा रहा था।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 25, 2024 21:31 IST, Updated : Dec 25, 2024 23:59 IST
मृतक मनोज कुमार सोनी।
Image Source : INDIA TV मृतक मनोज कुमार सोनी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हालांकि, इस मामले में युवक ने ससुराल वालों से नहीं बल्कि अपनी सगी मां और भाई से ही परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उसने अपनी मां और भाई द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किए जाने की बात कही है। आइए जानते हैं इस हैरान करने वाले मामले के बारे में सबकुछ।

पत्नी को 8 साल से प्रताड़ित करने का आरोप

आत्महत्या का ये मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जाफराबाद थाना क्षेत्र से आया है। यहां नासाहि मोहल्ला में रहने वाले निवासी मनोज कुमार सोनी नाम के युवक ने सोमवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले युवक ने 7 मिनट का वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी मां और भाई पर बड़े आरोप लगाए हैं। मनोज कुमार सोनी ने दावा किया कि उसकी मां द्वारा पत्नी को 8 वर्ष से प्रताड़ित किया जा रहा है।

फंदे से लटकता हुआ मिला शव

आत्महत्या करने वाले युवक मनोज कुमार सोनी ने अपनी मौत का कारण मां द्वारा पत्नी को 8 वर्ष से प्रताड़ित करने और संपत्ति विवाद में मुकदमा करने को बताया है। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद युवक ने सोमवार की रात अपने कमरे में जान दे दी है। मंगलवार की सुबह को जब युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब दरवाजे को तोड़ा गया। जब घरवाले कमरे के अंदर गए तो उन्होंने मनोज का शव फंदे से लटकता हुआ पाया।

पुलिस जांच में जुटी

युवक द्वारा आत्महत्या की घटना जब पुलिस को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मनोज कुमार सोनी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आत्महत्या की इस घटना की सूचना मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। (रिपोर्ट: सुधाकर शुक्ला)

ये भी पढ़ें- यूपी पीडब्लयूडी विभाग के बाबुओं की गजब कहानी, तीन कर्मचारियों पर रेप और मर्डर का आरोप, लेकिन कार्रवाई अबतक नहीं

आजमगढ़ पुलिस ने महिला को 49 साल के बाद परिजनों से मिलाया, 8 साल की उम्र में हुई थी लापता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement