Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 250 ग्राम आलू के लिए बुला ली पुलिस, फिर जो हुआ उसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

250 ग्राम आलू के लिए बुला ली पुलिस, फिर जो हुआ उसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

यूपी के हरदोई जिले में एक शख्स ने 250 ग्राम आलू के लिए पुलिस को कॉल कर दी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो शख्स ने बताया कि आलू कौन लेकर गया है, यही पता करने के लिए उसने पुलिस को कॉल किया है।

Edited By: Amar Deep
Published on: November 01, 2024 14:31 IST
250 ग्राम आलू के लिए बुला ली पुलिस।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 250 ग्राम आलू के लिए बुला ली पुलिस।

हरदोई: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वहीं मामले को जानने के बाद लोग मजे भी ले रहे हैं। पूरा मामला दिवाली की रात का बताया जा रहा है। यहां पुलिस को एक शख्स ने कॉल किया और बताया कि उसका आलू चोरी हो गया है। आनन-फानन में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कॉल करने वाला शख्स भी वहां मिल गया। इसके बाद पुलिस पड़ताल में जुट गई। जब पुलिस ने पूछा कि कितना आलू चोरी हुआ है, तो शख्स ने बताया कि जो आलू चोरी हुआ है वह 250 ग्राम था। जब पुलिस ने पूछा कि आलू कौन ले गया, इस पर शख्स ने कहा कि इसी की तो जांच करनी है।

चोरी हो गया 250 ग्राम आलू

दरअसल, पूरा मामला कोतवाली शहर का है। यहां मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने रात में यूपी-112 पर कॉल करते हुए बताया कि घर में रखा हुआ उसका आलू चोरी हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम पहुंची तो विजय वर्मा भी वहीं पर मिला। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो शख्स ने बताया कि वह  आलू रख कर गया था, सोंचा कि खा-पीकर आने के बाद आलू बनाएगा, लेकिन जब वापस लौटा तो उसे आलू नहीं मिले। वहीं जब पुलिस की टीम ने उसे आलू की क्वांटिटी पूछी तो पता चला कि चोरी हुआ आलू 250 ग्राम था।

सवाल शराब का नहीं, आलू का है

पुलिस को जब इतना पता चला तो पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया। पुलिस ने पूछा कि आलू कहां गए, तो विजय वर्मा ने बताया कि इसकी ही तो जांच करनी है। इसके बाद वीडियो पुलिस ने पूछा क्या शराब पी है? इसपर शख्स ने कहा कि, हां हम मेहनत करते हैं, शाम को एक पव्वा शराब पी लेते हैं। लेकिन सवाल शराब का नहीं, आलू का है, उसको ढूंढिए, इसलिए पुलिस को फोन किया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को देखने वाले भी जमकर मजे ले रहे हैं। (इनपुट- राम श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें- 

'बिहार में एक बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार क्विंटल वजन है उनका', बृजभूषण सिंह ने इशारों में पप्पू यादव पर साधा निशाना

लखनऊ की सड़कों पर दिखे सपा के नए पोस्टर, 'बटेंगे तो कटेंगे' का कुछ इस तरह से दिया जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement