ये गाना तो आपने जरूर सुना होगा, 'मां बच्चों की जान होती है, वो किस्मत वाले होते हैं जिनकी मां होती है' ये लाइने मैनपुरी की एक मां पर सटीक बैठती है। यहां भोगांव क्षेत्र के एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया तो उसकी मां को जैसे ही उसका पता चला, उसी समय अस्पताल में ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
अज्ञात कारणों के चलते खाया जहर
दरअसल, मैनपुरी में थाना भोगांव क्षेत्र के मोहल्ला कबीरगंज में अज्ञात कारणों के चलते पंकज ने जहर का सेवन कर लिया। परिजन उसको लेकर के जिला अस्पताल पहुंचे जहां से डॉक्टर ने हालात को देखते हुए उसे रेफर दिया। वहीं, जब बेटे की ऐसी हालत देखकर मां को बर्दाश्त नहीं हुआ और इस सदमे में मां ने भी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अस्पताल में ही आया हार्ट अटैक
कबीरगंज के सर्वेश यादव के बेटे पंकज यादव ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई वहीं आनन-फानन में परिजन उसे लेकर के जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे सैफई रेफर कर दिया। वहीं पुत्र की हालत देखकर मां सुशीला देवी की हालत बिगड़ गई और उसने जिला अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतिका का देवर गोविंद सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे भतीजे ने जहर खा लिया था, जिसके टेंशन में हमारी भाभी को हार्ट अटैक आ गया।
(रिपोर्ट- सलमान मंसूरी)
ये भी पढ़ें:
बाहुबली धनंजय सिंह को जमानत मिलने पर भड़के सपा विधायक अभय सिंह, बताया- उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन