Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025: "भारत को जानने का शानदार अवसर महाकुंभ", CM योगी बोले- शुभ मुहूर्त 144 वर्षों के बाद आया है

Mahakumbh 2025: "भारत को जानने का शानदार अवसर महाकुंभ", CM योगी बोले- शुभ मुहूर्त 144 वर्षों के बाद आया है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसका शुभ मुहूर्त 144 वर्षों के बाद आया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 13, 2025 7:43 IST, Updated : Jan 13, 2025 7:43 IST
योगी आदित्यनाथ
Image Source : PTI योगी आदित्यनाथ

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में शुरू महाकुंभ देश और दुनिया के लोगों के लिए एक शानदार अवसर है। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ के जरिए श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक विरासत को जानने और समझने का अद्भुत अनुभव मिलेगा, खासकर संतों के मार्गदर्शन से। उन्होंने इस महाकुंभ को विशेष बताते हुए कहा कि यह आयोजन 144 वर्षों के बाद एक विशेष मुहूर्त पर हो रहा है।

"40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'गोरखपुर महोत्सव 2025' के समापन समारोह में रविवार को यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक 45 दिन तक चलेगा। इस आयोजन में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इतने बड़े संख्या में श्रद्धालुओं का हिस्सा बनना किसी भी देश के लिए संभव नहीं है और यह केवल भारत और चीन जैसी बड़ी आबादी वाले देशों में ही संभव है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ के दौरान मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, जो एक आध्यात्मिक और धार्मिक अनुभव होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार महाकुंभ में कई विशेष कारीगरी देखने को मिलेगी, जैसे कि अक्षय वट कॉरिडोर, मां सरस्वती, बड़े हनुमान मंदिर, महर्षि व्यास और भगवान राम और निषादराज कॉरिडोर का निर्माण। इसके साथ ही श्रद्धालु नाग वासुकी, द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा भी कर सकेंगे।

"10 हजार एकड़ क्षेत्र में महाकुंभ का आयोजन"

योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी कि महाकुंभ का आयोजन इस बार 10 हजार एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत से पहले ही शुक्रवार रात तक 35 लाख श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच चुके थे। उन्होंने श्रद्धालुओं से मकर संक्रांति के दिन बाबा गोरखनाथ में खिचड़ी चढ़ाने की अपील की और फिर महाकुंभ जाने के लिए प्रेरित किया। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच CM सिद्धारमैया का आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Mahakumbh 2025: कड़ाके की ठंड में भी कैसे नंगे बदन रहते हैं नागा साधु? जानिए इसके पीछे का क्या है राज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement