Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर 3 फरवरी को अमृत स्नान, अखाड़ों के डुबकी लगाने का टाइम टेबल हुआ जारी, यहां देखें

Mahakumbh: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर 3 फरवरी को अमृत स्नान, अखाड़ों के डुबकी लगाने का टाइम टेबल हुआ जारी, यहां देखें

Mahakumbh 2025:महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन अखाड़ों के स्नान का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि बसंत पंचमी 3 फरवरी को है और इसी दिन अमृत स्नान भी है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Feb 02, 2025 18:26 IST, Updated : Feb 02, 2025 20:22 IST
Mahakumbh
Image Source : PTI/FILE बसंत पंचमी पर अखाड़ों के महाकुंभ स्नान के लिए टाइम टेबल जारी

Kumbh Mela 2025​: महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर भारी भीड़ होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में बसंत पंचमी के मौके पर अखाड़ों के स्नान का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। इस टाइम टेबल में बताया गया है कि कौन सा अखाड़ा कितने बजे स्नान करेगा और कितने बजे वापस आ जाएगा।

मेलाधिकारी ने समय-सारिणी जारी की

मेलाधिकारी महाकुंभ विजय किरन आनंद ने अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संशोधित समय-सारिणी जारी की है। जिसके अनुसार सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 4 बजे निर्धारित किया गया है। घाट पर इनका आगमन 5 बजे होगा, और स्नान 40 मिनट तक चलेगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान 5.40 बजे होगा और 6.40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे।

Mahakumbh

Image Source : INDIA TV
अखाड़ों के स्नान का टाइम टेबल जारी

श्री तपोनिधि पंचायती, श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का शिविर से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 4.50 बजे, घाट पर इनका आगमन 5.50 बजे, घाट से प्रस्थान का समय 6.30 बजे और शिविर में आगमन का समय 7.30 बजे निर्धारित है। इसी प्रकार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 5.45 बजे, घाट पर पहुंचने का समय 6.45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7.25 बजे और शिविर में आने का समय 8.30 बजे है।

बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 8.25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, घाट पर आगमन का समय 9.25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 9.55 बजे घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे। 10.55 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस लौट आएंगे। इसी प्रकार, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 9.05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे और 10.5 बजे घाट पर पहुंचेंगे। स्नान के बाद 10.55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें। यह 11.55 बजे तक शिविर लौटेगें।

अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10.05 बजे शिविर से प्रस्थान करेगें और 11.05 बजे घाट पर आगमन होगा। 11.35 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी करेगें। 12.35 बजे शिविर में वापस आ जाएंगें। उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे।

12 बजे घाट पर आगमन, स्नान करने के बाद 12.55 बजे घाट से वापसी तथा 13.55 बजे शिविर में आगमन है। इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12.05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे। 13.5 बजे घाट पर आगमन तथा 14.5 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी व 15.05 बजे शिविर आगमन होगा। श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 13.25 बजे, घाट पर आगमन 14.25 बजे तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 15.05 बजे तथा शिविर में आगमन 15.55 बजे है।

29 जनवरी को महाकुंभ में मच गई थी भगदड़ 

29 जनवरी को महाकुंभ के दौरान संगम क्षेत्र में भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद यूपी सरकार ने सुरक्षा संबंधी कई सख्त फैसले लिए थे और कई नियमों में बदलाव किया था। हालांकि कुंभ में हुई भगदड़ की घटना राष्ट्रीय पटल पर चर्चा का विषय रही थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement