Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद CM योगी का पहला बयान, बोले- प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद CM योगी का पहला बयान, बोले- प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति होने के बाद CM योगी पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी सामने रखी है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 29, 2025 10:07 IST, Updated : Jan 29, 2025 10:41 IST
महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया अपडेट।
Image Source : ANI महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया अपडेट।

Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को सुबह तड़के भगदड़ जैसी स्थिति मच गई जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। भगदड़ के बाद महाकुंभ क्षेत्र में हालात सामान्य और काबू में हैं और करोड़ों की संख्या में लोग संगम में स्नान कर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को खुद मीडिया के सामने आए और इस पूरी घटना को लेकर सभी जानकारी सामने रखी है। आइए जानते हैं कि सीएम योगी ने क्या कहा है।

कैसे हुआ हादसा?

बुधवार को करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं। संगम नोज की ओर श्रद्धालुओं की आवाजाही के कारण लगातार दबाव बना हुआ है। कल रात से मौनी अमावस्या का मुहूर्त शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करने पर कुछ श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं। पीएम मोदी सुबह से ही लगभग चार बार स्थिति के बारे में हाल-चाल ले चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार जानकारी लेकर के सभी श्रद्धालुओं के कुशल स्नान करने के बारे में निरंतर रिपोर्ट ले रही हैं।

स्थिति नियंत्रण में है- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है। सीएम योगी ने बताया कि विभिन्न अखाड़ों के संतों ने विनम्रतापूर्वक कहा है कि भक्तों को पहले पवित्र स्नान करना चाहिए और अखाड़े भीड़ कम होने पर पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे। सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं और उन्होंने कहा है कि अभी पहले श्रद्धालु जनों को स्नान करने दिया जाए क्योंकि वे देश भर से आए हैं। सीएम योगी ने कहा कि सभी लोग इस व्यवस्था के साथ जुड़े हुए हैं और लगातार इस दिशा में हम लोगों का प्रयास जारी है।

अफवाह पर ध्यान न दें- सीएम योगी

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को केवल संगम नोज की ओर जाने की जरूरत नहीं है। भक्तों को अपने निकटतम घाटों पर पवित्र स्नान करना चाहिए। सीएम योगी ने बताया है कि घायल लोगों के लिए उचित चिकित्सा सुनिश्चित की जा रही है। रेलवे ने भी श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक वापस ले जाने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: रेलवे ने प्रयागराज से 'Evacuation' प्लान बनाया, सैकड़ों ट्रेनें चलाई जाएंगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement