Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज महाकुंभ हुआ पूरी तरह से डिजिटल, जगह-जगह लगे QR कोड, मिलेगी काम की जानकारी

प्रयागराज महाकुंभ हुआ पूरी तरह से डिजिटल, जगह-जगह लगे QR कोड, मिलेगी काम की जानकारी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को डिजिटल भी बना दिया गया है। अब श्रद्धालु क्यूआर कोड स्कैन करके भी मेले से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 11, 2025 18:18 IST, Updated : Jan 11, 2025 18:25 IST
प्रयागराज महाकुंभ
Image Source : INDIA TV प्रयागराज महाकुंभ

Kumbh Mela 2025: QR कोड के जरिये महाकुंभ क़ो इस बार पूरा डिजिटल कर दिया गया है। यूपी सरकार ने क्यूआर कोड स्कैनर जगह जगह लगवाया है। लाल रंग के क्यूआर कोड में आकस्मिक (इमरजेंसी) सेवाओं की जानकारी, नीले क्यूआर कोड में आवास और आहार की जानकारी, हरे रंगे के क्यूआर कोड में मेला प्रशासन की जानकारी मिलेगी।

इसी प्रकार नारंगी रंग के क्यूआर कोड में यूपी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही सफेद रंग या बिना कलर किए गए क्यूआर कोड में कुंभ सहायक चैटबॉट हेतु स्कैन किया जा सकता है।

वेबसाइट और व्हाट्सएप नंबर पर भी मिलेगी जानकारी

इसके साथ ही प्रशासन की तरफ मेले की वेबसाइट भी बनाई गई जिसमें सभी तरह की जानकारी दी गई है। https://kumbh.gov.in/ पर भी जाकर आप जानकारी हासिल कर सकती है। प्रशासन ने इसके के साथ ही व्हाट्सएप नंबर भी दिया गया है। इस नंबर पर नमस्ते भेज कर अपने काम की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा मेले में जगह-जगह सुरक्षाबल भी तैनात किए गए हैं। अगर किसी को कोई परेशानी है तो प्रशासनिक अधिकारियों से भी संपर्क किया जा सकता है।

इस बार का कुंभ मेला होगा अद्भुत

वहीं, मिस्री मठ हरिद्वार ने कहा कि योगी सरकार कुंभ को भव्य बनाने में निरंतर प्रयास कर रही है जो अब सबको दिख रहा है। पहले के मुकाबले इस बार का कुंभ बेहद अद्भुत होगा जो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। सनातन धर्म और व्यवस्था है सबसे ऊपर है और रहेगा। मुस्लिम समाज क़ो इस कुंभ में नहीं आना चाहिए...क्योंकि उनके यहां जब हम नहीं जाते तो वो क्यों आएंगे यहां। 

13 जनवरी से शुरू हो रहा है महाकुंभ

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू होने जा रहा है। इसके लिए बड़ी संख्या में साधु-संत और साधु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। सीएम योगी ने कुंभ में आने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भी न्यौता दिया है। मेले में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर कई तरह के इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement