Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले में कैसी रहेगी सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था, डीएम ने Interview में बताया

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले में कैसी रहेगी सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था, डीएम ने Interview में बताया

Mahakumbh 2025: डीएम रविंद्र मांदड़ ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में खोया पाया केंद्र भी बनाया गया है। अगर कोई व्यक्ति गुम हो जाता है तो वह इस केंद्र पर संपर्क कर सकता है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 11, 2025 22:50 IST, Updated : Jan 11, 2025 23:48 IST
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़
Image Source : INDIA TV प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ ने कहा कि कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का हम स्वागत करते हैं। सभी की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंधन किए गए हैं। मेले में पूरी तरह चाक चौबंध व्यवस्थाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मेला प्रशासन, पुलिस और जिला प्रशासन को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। 

बनाई गई है 104 पार्किंग

डीएम ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था हो या जितने भी प्रकार के सुरक्षा के प्रोटोकाल है, सभी को हमने व्यापक स्तर पर लागू किया है। इसके साथ ही अन्य एजेंसियों के साथ भी समन्वयन बनाया गया है। भव्य और सुरक्षित कुंभ कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार हैं। 13 और 14 जनवरी को जब कुंभ का स्नान होगा तब भारी भीड़ जुटने की आशंका है। इसलिए 104 पार्किंग बनाई है। लगभग साढ़े अठारह सौ हेक्टेयर की पार्किंग है। मेले में स्वच्छता को लेकर नगर निगम और मेला प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है। 

रूट्स पर रहेगा डायवर्जन 

रविंद्र मांदड़ ने कहा कि मेले में भीड़ प्रबंधन हमारे लिए निश्चित तौर पर बड़ी चुनौती होगी। हमने कई रूट्स पर डायवर्जन प्लान बनाए हैं। ट्रैफिक पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी है। हमने जितने हमने कंट्रोल रूम बनाए हैं उनके बीच समन्वयन स्थापित करना भी बड़ी चुनौती होगी। मेले में बहुत से श्रद्धालु ट्रेन से भी आएंगे। इसलिए रेलवे का भी इसमें बड़ा रोल है। श्रद्धालु ट्रेन से आकर मेले में आएंगे उनके लिए भी बेहतर प्रबंधन किया गया है। 

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

मेले में लगाए गए हैं 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी

डीएम रविंद्र मांदड़ ने कहा कि हम एआई कैमरे से भी निगरानी कर रहे हैं। जितने भी कंट्रोल रूम हैं उसमें हम अत्याधुनिक डिवाइस को यूज कर रहे हैं। कुंभ में करीब 50 हजार पुलिस बल लगाए गए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर विभाग की टीम भी तैनात रहेगी। पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा की रणनीति बनाई गई है। मेले में आने वाले लोगों को डिजिटल के माध्यम से भी अहम जानकारी मिल सकेगी। 

मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं

डीएम ने कहा कि कुंभ में नहाने वाले सभी महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की गरिमा का पूरा ख्याल रखा गया है। कपड़े बदलने के लिए चेजिंग रूम भी बनाए गए हैं। डेढ़ लाख से ऊपर शौचालय लगाए गए हैं। अलग-अलग स्थानओं पर पानी पीने के लिए वाटर एटीएम भी लगाए गए हैं। साधु संत और मेले में आने वाले लोगों के लिए खाद्य सामाग्री के लिए कियोस्क लगाए गए हैं। जिले में पर्यटन बढ़े इसके लिए भी काम किए गए हैं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement