Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में कैसी होंगी चिकित्सा सुविधाएं? रेलवे ने की खास व्यवस्था, मिलेंगी ये सेवाएं

महाकुंभ में कैसी होंगी चिकित्सा सुविधाएं? रेलवे ने की खास व्यवस्था, मिलेंगी ये सेवाएं

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को खास चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी। प्रयागराज स्थित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 02, 2025 22:30 IST, Updated : Jan 02, 2025 22:30 IST
महाकुंभ में चिकित्सा सुविधाएं
महाकुंभ में चिकित्सा सुविधाएं

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज स्थित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की हैं। इन सेवाओं में 24x7 ऑब्जर्वेशन रूम्स की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके। पिछले महाकुंभ के दौरान 1 लाख श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई थी और इस बार रेलवे एक बड़ी संख्या में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विशेष चिकित्सा सेवाएं

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके।

आधुनिक चिकित्सा उपकरण

ऑब्जर्वेशन रूम और अन्य चिकित्सा केंद्रों में निम्नलिखित चिकित्सा उपकरण उपलब्ध होंगे-

  • ECG मशीन: हृदय संबंधित समस्याओं की त्वरित पहचान के लिए।
  • डिफिब्रिलेटर: दिल के रुकने पर उसे सामान्य करने के लिए।
  • ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर: ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए।
  • ग्लूकोमीटर: रक्त शर्करा की माप करने के लिए, जो मधुमेह से प्रभावित लोगों के लिए जरूरी है।

स्टेशन पर चिकित्सा स्टाफ की तैनाती

प्रयागराज जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी एवं प्रयाग सहित प्रमुख स्टेशनों पर ऑब्जर्वेशन रूम्स स्थापित किए गए हैं, जहां निम्नलिखित स्टाफ तैनात रहेगा

  • स्टाफ नर्स: 15
  • फार्मासिस्ट: 12
  • हॉस्पिटल अटेंडेंट (एचए): 12
  • हाउस कीपिंग असिस्टेंट (एचकेए): 15

इन कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि सभी शिफ्ट्स में चिकित्सा सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें। प्रत्येक शिफ्ट का समय 8 घंटे होगा। महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर 24x7 चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जब भी किसी यात्री को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होगी, तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय बनाए रखेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी मरीज को तुरंत रेफर किया जा सके।

(रिपोर्ट- अनामिका गौड़)

ये भी पढ़ें- 

लालू यादव से मिले, शपथ ग्रहण में तेजस्वी रहे मौजूद, सवाल पर भड़के बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

"तुम्हारे खिलाफ शिकायत है", डर दिखाकर कंपनी के 50 वर्षीय मालिक ने नाबालिग लड़की से दो दिन किया रेप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement