महाकुंभ की शुरुआत होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। 13 जनवरी से लोग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने लगेंगे। अगर आप भी इस महाकुंभ में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके ठहरने और अन्य सुविधाओं को देखते हुए होटल्स, गेस्ट हाउस और कॉटेजेज़ का विकल्प रखा गया है। जिसकी बुकिंग भी शुरु हो चुकी है। आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि आप होटल, गेस्ट हाउस या फिर कॉटेज जिस चीज की भी बुकिंग कर रहे हैं। उसे सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से ही बुक करें। नहीं तो आप कब साइबर ठगों का शिकार बन जाएंगे। आपको पता भी नहीं चलेगा।
बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी
महाकुंभ में साइबर ठग बहुत ही एक्टिव हैं। जो होटल बुकिंग के नाम पर लोगों के पैसे लूटने की फिराक में बैठे हुए हैं। आपकी एक गलती आपको कंगाल कर सकती है। इसलिए इससे बचने के लिए यूपी पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत होटल्स, गेस्ट हाउस और कॉटेजेज़ की सूची शेयर की है। जिसमें बुकिंग करने का लिंक भी शेयर किया गया है। साथ ही आप उन सभी होटल्स, गेस्ट हाउस और कॉटेजेज़ की लिस्ट को डाउनलोड कर देख सकते हैं।
ठहरने के लिए अधिकृत स्थानों की लिस्ट जारी
ठहरने वाले स्थानों की लिस्ट @Cyberdost नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, "क्या आप महाकुंभ2025 में आने की योजना बना रहे हैं? प्रयागराज में सरकार द्वारा पंजीकृत होटल, धर्मशाला और गेस्टहाउस की सूची, पता और कॉन्टैक्ट नंबर के साथ देखें। बुकिंग करते समय अज्ञात स्रोतों से बचें। किसी भी धोखाधड़ी की शिकायत 1930 या https://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।"
इससे पहले यूपी पुलिस ने साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की थी। जिसमें एक अवेयरनेस वीडियो शेयर किया गया था। वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए साइबर अपराधी बुकिंग के नाम पर कैसे आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा सकते हैं। उनसे बचने के लिए आपको बस ऑफिशियल वेबसाइट kumbh.gov.in पर जाना है। जहां आपको मिलेंगे होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेजेज़ के लिस्ट। उसमें से अपनी जगह पसंद करना है और फिर अपनी बुकिंग करनी है।
ये भी पढ़ें:
Mahakumbh: इस दिन से शुरू होने वाला है महाकुंभ? जान लीजिए मुख्य स्नान की प्रमुख तिथियां और महत्व