Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने महाकुंभ 2025 का आयोजन होना है। एक महीने तक चलने वाले इस मेले में करोड़ों लोगों को शामिल होने की उम्मीद है। मेले के लिए प्रशासन की तैयारियां अभी भी पूरी नहीं हुई हैं, लेकिन साइबर ठगों ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रयागराज में होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का मामला सामने आया है। यहां चार दोस्तों ने मिलकर एक होटल के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई और रूम किराए पर भी दे दिए। जब पीड़ित वहां रुकने पहुंचा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
ठगों ने शहर के नामी होटल कान्हा श्याम की डुप्लीकेट वेबसाइट बना कर ठगी शुरू की थी। इनकी वेबसाइट से रूम बुक करने वाला एक व्यक्ति जब होटल पहुंचा तो उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद प्रयागराज की साइबर सेल यूनिट ने जांच शुरू की और दबिश देकर अलग अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग महाकुम्भ को टारगेट करके होटल और टेंट बुकिंग के नाम पर फ्रॉड कर रहे थे।
बिहार-यूपी के हैं आरोपी
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी पंकज कुमार बिहार का है। वहीं, यश चौबे और अंकित कुमार बनारस के रहने वाले हैं। चौथा आरोपी अमन कुमार आजमगढ़ का है। ये चारों काफी हाई टेक ठग हैं। इन लोगों ने पहले प्रयागराज में होटलों का बारीकी से निरीक्षण किया उनकी वेबसाइट खंगाली फिर उसमें कुछ बदलाव करके डोमेन रजिस्टर किया। इसके बाद होटल और टेंट कॉटेज कंपनी की सेम वेब साइट तैयार करा ली और ऑफर देकर बुकिंग शुरू कर दी।
मोबाइल और लैपटॉप बरामद
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब इनके जाल में फंसा एक शख्स होटल बुक करके उसमें रुकने के लिए पहुंच गया। होटल पहुंचने के बाद पीड़ित को पता चला की उन्होंने फर्जी वेबसाइट पर पेमेंट करके होटल बुक किया है। पुलिस को पूरा मामला समझाया गया तो जांच शुरू हुई और अब चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है।