Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh: अखिलेश यादव ने की सरकार से मांग, महाकुंभ में इन चीजों की हो व्यवस्था

Mahakumbh: अखिलेश यादव ने की सरकार से मांग, महाकुंभ में इन चीजों की हो व्यवस्था

Mahakumbh: हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ का दौरा किया था। अब अखिलेश ने महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार से कुछ मांग की है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 28, 2025 7:13 IST, Updated : Jan 28, 2025 12:02 IST
महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव की मांग।
Image Source : SOCIAL MEDIA महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव की मांग।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। पूरे शहर में भारी भीड़ है और गंगा यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर लाखों-करोड़ों की संख्या में हर रोज श्रद्धालु डुबकी लगे रहे हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी महाकुंभ गए थे और संगम में स्नान किया था। अब अखिलेश ने उत्तर प्रदेश सरकार को महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं। आइए जानते हैं कि अखिलेश ने क्या कहा है।

बस सेवा शुरू होनी चाहिए- अखिलेश

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी सरकार से अपील की कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए बस सेवा शुरू की जानी चाहिए। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुम्भ में लोग नहीं, व्यवस्था अतिविशिष्ट होनी चाहिए।

वन-वे यातायात से परेशानी- अखिलेेश

अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर आगे सुझाव देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में VIP आगमन के कारण वन-वे यातायात अनिवार्य कर दिया गया है। इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है जो कि नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अखिलेश ने सरकार से पिकअप और ड्रॉप के लिए बस चलाए जाने की मांग की है।

अब तक करीब 15 करोड़ लोग शामिल हुए

महाकुंभ 2025 में 27 जनवरी की तारीख को 1.5 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। अब तक करीब 15 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान कर लिया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था। वहीं, इसका समापन 26 फरवरी की तारीख को होगा। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, कौशांबी में आपस में टकराईं दो कारें; 6 यात्री घायल

महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ रही भीड़, मौनी अमावस्या से पहले करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे; तस्वीरों में देखें नजारा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement