Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम पर लगाई डुबकी, मेला प्रबंधन को लेकर सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात

महाकुंभ 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम पर लगाई डुबकी, मेला प्रबंधन को लेकर सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात

रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी दोहराया। उन्होंने कहा "महाकुंभ का यह संदेश, एक रहेगा यह देश"। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाने का मौका मिला।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 18, 2025 17:07 IST, Updated : Jan 18, 2025 21:30 IST
Rajnath singh, Mahakumbh
Image Source : PTI राजनाथ सिंह

प्रयागराज:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए तारीफ की और हार्दिक बधाई दी। राजनाथ ने सिंह ने कि पूरी दुनिया में ऐसी श्रद्धालुओं का ऐसा विशाल जुटान कहीं नहीं होता है। इसके सफल आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई देता हूं।

'महाकुंभ का यह संदेश, एक रहेगा यह देश'

राजनाथ सिंह ने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाने का मौका मिला। रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश "महाकुंभ का यह संदेश, एक रहेगा यह देश" को दोहराया और कहा कि यह गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है, जिसमें सनातन धर्म के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक पहलू के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव भी निहित है।

मेरा सौभाग्य है कि संगम पर डुबकी लगाने का अवसर मिला

राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि भगवान ने मुझे इस महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाने का अवसर दिया है। आज संगम में स्नान करके मैं बहुत तृप्त महसूस कर रहा हूं। यह पर्व भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है। यहां देश-दुनिया से विभिन्न जातियों और नस्लों के लोग एकता की भावना के साथ आते हैं। यह गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है, जिसमें सनातन धर्म के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक पहलू के साथ-साथ सामाजिक समरसता भी है... राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से दुनिया की सबसे बड़ी जनसभा का कुशलतापूर्वक संचालन किया, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं... मैं इसके लिए उन्हें हृदय से बधाई देता हूं।" 

संगम पर की पूजा अर्चना 

इससे पहले प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन राजनाथ सिंह ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद सिंह ने पवित्र गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती नदियों के संगम पर पूजा-अर्चना की। रक्षा मंत्री के साथ भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और पार्टी के अन्य नेता भी थे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सुबह 10 बजे तक 19.8 लाख से अधिक तीर्थयात्री महाकुंभ मेले में आए। आंकड़ों के अनुसार, महाकुंभ मेले के छठे दिन 10 लाख से अधिक कल्पवासियों और 9.84 लाख तीर्थयात्रियों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। 

शुक्रवार 17 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 73 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री महाकुंभ मेले में आ चुके हैं। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और इस आयोजन में कुछ उल्लेखनीय नाम भाग ले रहे हैं। सोमवार को महाकुंभ के शुभारंभ के साथ, भारत और दुनिया भर से श्रद्धालु मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में उमड़ पड़े। त्रिवेणी संगम के आसपास का माहौल भक्ति से भर गया, क्योंकि विदेशी तीर्थयात्री मेले की आध्यात्मिक ऊर्जा में शामिल हुए। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से विदेशी भक्त भजन गाने के लिए एकत्र हुए, जो भक्तिमय माहौल में घुलमिल गए। (इनपुट-एएनआई)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement