Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में किया स्नान, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Mahakumbh 2025: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में किया स्नान, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। उन्होंने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी।

Reported By : Vishal Singh Edited By : Amar Deep Published : Jan 19, 2025 12:12 IST, Updated : Jan 19, 2025 12:12 IST
CM भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में किया स्नान।
Image Source : BHAJANLALBJP/X CM भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में किया स्नान।

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में इस बार महाकुंभ के अवसर पर हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां भी महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंच रही हैं। वहीं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां उन्होंने आज रविवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। 

एक्स पर किया पोस्ट

एक्स पर अपनी पोस्ट में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा है, 'प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम 'महाकुंभ-2025' में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की।"

राजस्थान मण्डप का किया अवलोकन

इससे पहले शनिवार की शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर राजस्थान मण्डप का अवलोकन किया। उन्होंने यहां यात्रियों के लिये बनाए गए पंडाल और प्रचार-प्रसार से सम्बंधित आकर्षक फोटोज, रोचक दृश्य श्रव्य सामग्री आदि के साथ ही यात्रियों के ठहराव की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं पर खुशी जताई। 

सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा अल्पकालिक प्रवास हेतु सुविधाएं प्रदत्त करने के उद्देश्य से निर्मित किये गए राजस्थान मंडप में ही रात्रि विश्राम किया। दरअसल, 144 वर्षों के लिए स्मरणीय आस्था के इस महापर्व प्रयागराज महाकुंभ में राजस्थान के साथ ही साथ पूरे देश से श्रद्धालुओं की भीड़ पूर्ण उत्साह से उमड़ रही है, जो निश्चित रूप से सनातन संस्कृति को और समृद्ध बना रही है।

सुविधाओं का लिया जायजा

इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने जानकारी दी। एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आज उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान तीर्थराज प्रयागराज में आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुंभ 2025 में प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए निर्मित राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने, मंडप में आधुनिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने तथा समस्त व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी हेतु निर्देशित किया। इस दौरान राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री एवं वर्तमान में तेलंगाना प्रदेश के संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर जी उपस्थित रहे।' 

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम पर लगाई डुबकी, मेला प्रबंधन को लेकर सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात

Mahakumbh: पीएम मोदी के भतीजे ने दोस्तों के साथ महाकुंभ में गाया भजन, VIDEO देखकर झूमे लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement