Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियां प्रयागराज में जोरों-शोरों से चल रही है। इसे लेकर धार्मिक तैयारियों का रिहर्सल भी किया जा रहा है। इस बीच त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम) पर खास गंगा आरती का आयोजन किया गया। बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 12 सालों बाद किया जा रहा है। वहीं 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होगी, जो कि 26 फरवरी तक चलेगी। ऐसे में प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी को टालने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। खासकर किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए भीड़ को मैनेज करने को लेकर जिला प्रशासन खास तैयारियां कर रही है।
महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन ने की खास तैयारियां
जिला प्रशासन द्वारा महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए नए फायर स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है। इसमें 365 वाहनों की तैनाती की गई है ताकि आग लगने की स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स किया जा सके। साथ ही अधिकारियों द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और मॉक ड्रिल्स का आयोजन किया जाएगा ताकि आग लगने की छोटी घटनाओं में आमजन न घबराएं। एडीजी फायर पदम्जा चौहान ने कहा, आग लगने की छोटी घटनाओं को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि इस तरह की छोटी घटनाओं से लोग निपट सकें। हमने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे टेंट में जाकर लोगों को जागरूक करें और मॉक ड्रिल का आयोजन करें, ताकि अगर आग लगने की कहीं छोटी-मोटी घटना होती है तो लोग घबराएं नहीं।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी जिला प्रशासन
उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा लोगों को यह भी सिखाया जाएगा कि इस तरह की आग की घटनाओं पर कैसे नियंत्रण पाया जाए। बता दें कि इस बार महाकुंभ के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है और लोगों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तकनीकी टूल्स की सहायता ली जाएगी। अग्निशमन विभाग के एडीजी चौहान ने सूचित किया कि प्रशासन द्वारा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और क्विक रिस्पॉन्स वाहनों की भी तैनाती बढ़ा दी गई है, इसके अलावा ऑल टैरेन वाहनों को भी महाकुंभ में तैनात किया जाएगा ताकि हर तरह की स्थिति से निपटा जा सके, इसके लिए आग पर काबू पाने वाले रोबोट्स और मिस्ट बाइकों की भी तैनाती की गई है।