Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकते हैं प्रयागराज, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंच सकते हैं प्रयागराज, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने मौनी अमावस्या की तैयारियों को लेकर खास निर्देश दिए।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 15, 2025 21:48 IST, Updated : Jan 15, 2025 21:48 IST
Yogi Adityanath, UP
Image Source : PTI योगी आदित्यनाथ

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमवस्या की तैयारियों को लेकर खास निर्देश दिया। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है। उस दिन स्नान के लिए महाकुंभ में 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना है। सीएम योगी ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिया। 

रेलवे से बेहतर समन्यव बनाएं,  समयबद्ध ट्रेनों का संचालन 

मुख्यमंत्री योगी ने पिछले तीन दिनों में महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने यह निर्देश दिया कि रेलवे से कोॉर्डिनेट कर सतत और समयबद्ध ट्रेनों का संचालन कराएं ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीते तीन दिनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर छह करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। 

व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की जरूरत

बयान के मुताबिक, आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुंभ विशेष ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। 

मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की भी जरुरत बताई और साथ ही बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए, घाटों पर आवश्यक अवरोधक लगाए जाएं और सभी सेक्टरों में 24 घंटे और सातों दिन बिजली तथा पेयजल आपूर्ति की जानी चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (गृह व सूचना), प्रमुख सचिव (नगर विकास), चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement