Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर मेडिकल टीम अलर्ट, महाकुंभ में तैनात रहेंगे 1200 स्वास्थ्यकर्मी

बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर मेडिकल टीम अलर्ट, महाकुंभ में तैनात रहेंगे 1200 स्वास्थ्यकर्मी

महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। यहां बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान के लिए व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए 1200 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 02, 2025 20:51 IST, Updated : Feb 02, 2025 20:51 IST
बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तैनात रहेंगे 1200 स्वास्थ्यकर्मी।
Image Source : PTI बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तैनात रहेंगे 1200 स्वास्थ्यकर्मी।

प्रयागराज: बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर पूरे प्रयागराज मंडल के चिकित्सकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ नगर के साथ ही शहर और मंडल के सभी डॉक्टर किसी भी स्थिति से निपटने को सजग रहेंगे। सरकार ने एक बयान में कहा कि 1200 से अधिक चिकित्साकर्मी महाकुंभ नगर में पूरी तरह से तैयार हैं जो पलक झपकते ही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हाजिर होंगे। इसके अलावा मेले में ही सारे चिकित्साकर्मी मुस्तैद रहेंगे, जो 6 फरवरी के बाद ही यहां से जाएंगे। जरूरत के हिसाब से ‘बैकअप प्लान’ भी तैयार कर लिया गया है। 

अस्पतालों का किया निरीक्षण

बता दें कि महाकुंभ नगर में रविवार को चिकित्सकों की चार सदस्यीय विशेष टीम ने मेले में एक-एक अस्पताल की जांच की। साथ ही मेला क्षेत्र में बने सेक्टर अस्पतालों में दवा के स्टॉक और मशीनें भी देखीं। इस टीम में चिकित्सा व्यवस्था के नोडल अधिकारी उमाकांत सान्याल, केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज कौशिक, सह नोडल अधिकारी (चिकित्सा व्यवस्था) डाक्टर राम सिंह और महाकुंभ मेला के नोडल अधिकारी (चिकित्सा स्थापना) डॉक्टर गौरव दुबे शामिल हैं। 

कई अस्पतालों को किया गया तैयार

यहां के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में 500 चिकित्सा कर्मियों को मुस्तैद रखा गया है और 150 बेड आरक्षित रखे गए हैं। इसी तरह से एसआरएन में 60 स्थाई चिकित्सकों को 24 घंटे अलर्ट की स्थिति में रखा गया है। साथ ही यहां 30 सीटी स्कैन मशीनें पूरी तरह तैयार हैं, जिनसे जरूरत पड़ने पर एमआरआई, अल्ट्रासाउंड समेत सभी जांचें हो सकेंगी। जारी बयान के मुताबिक, इसी के साथ 200 यूनिट का ब्लड बैंक भी एसआरएन में तैयार कर लिया गया है। यहां श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध इंतजामों को ‘अलार्म सिस्टम’ से भी जोड़ गया है। 

बैकअप टीम भी तैयार

महाकुंभ मेला के नोडल अधिकारी (चिकित्सा स्थापना) डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि योगी सरकार की आपातकालीन सेवाओं विशेष रूप से एंबुलेंस सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को एसआरएन अस्पताल या तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली अस्पताल) भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त मेडिकल टीम को ‘बैकअप’ के रूप में तैयार रखा गया है। साथ ही तीन-चार दिनों तक सभी चिकित्सकों मेले क्षेत्र में ही तैनात रखा जाएगा। 

अमृत स्नान के लिए पूरी तरह से तैयार

वहीं मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डाक्टर संतोष सिंह ने कहा, “हम बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। श्रद्धालुओं को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में 500 से अधिक चिकित्साकर्मी अलर्ट स्थिति में रखे गए हैं। इसके अलावा 150 बेड आरक्षित किए गए हैं।” 

तैयार किया गया वॉर रूम

इसके अलावा कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा, "CAPF ने लगातार विगत सभी स्नानों में अच्छा काम किया है। न केवल उनके जवान बल्कि उनके अधिकारी भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में उतरे हुए हैं।" उन्होंने कहा, "वहां एक वॉर रूम तैयार किया गया है, जहां 2750 CCTV कैमरों को क्रमिक रूप से देखने के लिए डेस्क लगाए गए हैं। सारे विभाग के लोग वहां पर मौजूद हैं ताकि सभी के समन्वय से इसे सफल बनाया जा सके।" (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाई 'EAGLE' टीम, चुनाव से जुड़ी शिकायतों की करेगी जांच

मिल्कीपुर उपचुनाव: CM योगी ने सपा को बताया सनातन विरोधी, बोले- 'महाकुंभ से इनको पीड़ा हो रही है'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement