Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर CM योगी अलर्ट, वॉर रूम में सुबह 4 बजे से ही कर रहे हैं मॉनिटरिंग

माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर CM योगी अलर्ट, वॉर रूम में सुबह 4 बजे से ही कर रहे हैं मॉनिटरिंग

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व शुरू हो चुका है। प्रयागराज में जबरदस्त भीड़ है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अलर्ट हैं। वह इस समय लखनऊ में सीएम आवास के वॉर रूम में मौजूद हैं और सुबह 4 बजे ही महाकुंभ का बारिकी से निरीक्षण कर रहे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 12, 2025 6:45 IST, Updated : Feb 12, 2025 10:25 IST
cm yogi adityanath
Image Source : SOCIAL MEDIA महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम योगी

आज महाकुंभ का सबसे विशेष स्नान हो रहा है। आज माघ पूर्णिमा है इसलिए आज संगम तट पर पिछले एक महीने से कल्पवास कर रहे दस लाख कल्पवासी अपने व्रत का उद्यापन कर रहे हैं। ये कल्पवासी पिछले एक महीने से हर रोज़ संगम में डुबकी लगाकर एक वक्त का भोजन करके साधना कर रहे थे। आज इनकी तपस्या पूरी हो रही है। आज महाकुंभ के दौरान स्नान और पूजा पाठ के बाद के कल्पवासी संगम तट को खाली कर देंगे।

आज 2 करोड़ लोग लगा सकते हैं आस्था की डुबकी

मान्यता है कि आज पवित्र नदियों और सरोवरों में अमृत वर्षा होती है जिसकी वजह से सारा जल पवित्र हो जाता है। आज के दिन संगम तट पर स्नान का विशेष महत्व है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आज करीब 2 करोड़ लोग स्नान कर सकते हैं। एक दिन पहले कल मंगलवार को ही डेढ़ करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। आज महाकुंभ के अमृत स्नान का पांचवा स्नान हो रहा है। तड़के से ही लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और आज दिन भर ये सिलसिला जारी रहने वाला है।

सीएम आवास के वॉर रूम में मौजूद हैं योगी

इधर, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही रास्तों पर कहीं भी जाम ना लगे इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रयागराज शहर में आने और जाने वाले रास्तों की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। महाकुंभ के कमांड सेंटर में आला अधिकारी बैठकर लगातार नजर बनाएं हुए हैं।

श्रद्धालुओं के लिए सहायक एप

महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी यूपी सरकार ने पूरा ध्यान रखा है। महाकुंभ के लिए सरकार ने एक सहायक एप बनाया है जिसके जरिए श्रद्धालु महाकुंभ की पूरी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही स्नान घाट, रास्तों, बस और ट्रेन रुट की जानकारी भी श्रद्धालु इस एप के जरिए ले सकते हैं।

प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। संगम जोन आने और जाने वाले रास्ते को पूरी तरह फ्री रखा गया है। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए जगह-जगह मचान बनाए गए हैं जहां से व्यवस्थाओं की निगरानी हो रही है। साथ ही घाटों पर ज्यादा भीड़ ना बढ़े इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

मेला अधिकार विवेक चतुर्वेदी ने कहा- "आज 'माघी पूर्णिमा' का स्नान है। इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है। स्नान चल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। सभी तैयारियां कर ली गई हैं। यह स्नान कल पूरे दिन चलेगा।"

यह भी पढ़ें-

Magh Purnima 2025: माघी पूर्णिमा के दिन बस करें इस एक चालीसा का पाठ, नारायण स्वयं बनाएंगे सभी बिगड़े काम

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement