Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर चलेंगी 150 से ज्यादा स्पेशन ट्रेनें, हर चार मिनट पर मिलेगी एक ट्रेन

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर चलेंगी 150 से ज्यादा स्पेशन ट्रेनें, हर चार मिनट पर मिलेगी एक ट्रेन

मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे। उनमें से दस से बीस फीसदी श्रद्धालुओं के ट्रेन से आने का अनुमान है जिनके लिए प्रयागराज रेल मंडल ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 22, 2025 19:12 IST, Updated : Jan 22, 2025 19:13 IST
mauni amavasya special trains
Image Source : PTI मौनी अमावस्या पर महाकुंभ से 150 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

प्रयागराज स्थित महाकुम्भ नगर में सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रयागराज रेलवे के सीनियर PRO अमित मालवीय ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज रेलवे 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

उन्होंने बताया कि किसी स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। मालवीय ने बताया कि प्रयागराज रेलवे से चलने वाली नियमित ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों की संख्या के अनुमान से मौनी अमावस्या के दिन लगभग हर 4 मिनट पर एक ट्रेन का संचालन होगा।

प्रयागराज रेलवे डिवीजन संभालेगा भीड़

उनके अनुसार सबसे अधिक रेलगाड़ियां प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी, इसके अलावा मण्डल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नियमित ट्रेन का संचालन भी समय अनुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करना अपने आप में एक कीर्तिमान होगा। मालवीय का कहना था कि कुम्भ 2019 में मौनी अमावस्या के पर्व पर लगभग 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ था।

महाकुंभ 2025 में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होने का दावा

मालवीय ने दिव्य-भव्य महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होने का दावा करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन लगभग 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया, जिनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने 101 मेला स्पेशल ट्रेन चलाई थी और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। मालवीय का कहना है कि इसी के अनुरूप रेल प्रशासन महाकुम्भ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए भी तैयारियां कर रहा है।

मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु करेंगे संगम स्नान

मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उनमें से दस से बीस फीसदी श्रद्धालुओं के ट्रेन से आने का अनुमान है जिनके लिए प्रयागराज रेल मंडल ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ियों के आवागमन के साथ यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए ‘कलर कोडिंग’ के आधार पर टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध कर लिया गया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Mahakumbh: महाकुंभ दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ लगाई संगम में डुबकी, सामने आया VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement