Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में स्नान करके वापस लौट रहे थे श्रद्धालु, रोडवेज बस से कार की भिड़ंत में 3 की मौत

महाकुंभ में स्नान करके वापस लौट रहे थे श्रद्धालु, रोडवेज बस से कार की भिड़ंत में 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 30, 2025 14:25 IST, Updated : Jan 30, 2025 14:25 IST
Mahakumbh 2025, Mahakumbh News, Mahakumbh Road Accident
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में महाकुंभ से स्नान करके कार से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में गुरुवार को तड़के प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और एक रोडवेज बस के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से 2 महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कार में सवार तीन अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है।

अलग-अलग जिलों से थे कार सवार

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि महराजगंज जिले के समदेऊआ थाना क्षेत्र में स्थित धनहानायक गांव के निवासी 45 वर्षीय संजय सिंह, उनकी पत्नी 43 वर्षीय विद्यावती, 52 वर्षीय महेश तिवारी, उनकी पत्नी 47 वर्षीय किरण देवी, गोरखपुर जिले के खोरावर गांव निवासी 40 वर्षीय बिंदु सिंह और गोरखपुर की ही झगहा गांव निवासी 50 वर्षीय विमला देवी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार से अपने घर लौट रहे थे।

‘भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए’

एसपी ने बताया कि उनकी कार जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस से उसकी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में संजय सिंह, बिंदु सिंह और विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

‘बस पर कोई भी यात्री सवार नहीं था’

एसपी ने बताया कि घटना में महेश तिवारी, विद्यावती सिंह तथा किरन देवी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन सभी को सतहरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख डॉक्टर ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र ने बताया कि हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। बस पर कोई भी यात्री सवार नहीं था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement