Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025: काम आ गई CM योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी, चंद मिनटों में पहुंची फायर ब्रिगेड, तत्काल आग पर पाया काबू

Mahakumbh 2025: काम आ गई CM योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी, चंद मिनटों में पहुंची फायर ब्रिगेड, तत्काल आग पर पाया काबू

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थीं। भीड़ प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे। इन्हीं कवायदों में हादसे की स्थिति को लेकर क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी भी बनाई गई थी, जो आज बहुत काम आई।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 19, 2025 09:55 pm IST, Updated : Jan 19, 2025 10:00 pm IST
महाकुंभ में आग- India TV Hindi
Image Source : PTI महाकुंभ में आग

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आज लग गई। इससे पहले की आग विकराल रूप लेकर मेला क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लेती उससे पहले ही मेला क्षेत्र में मौजूद फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गईं। देखते ही देखते कुछ मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।

हादसे पर तुरंत काबू पाने की कवायद

इस पूरी कवायद के दौरान सीएम योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी काम आ गई। इतने बड़े आयोजन को लेकर यह पॉलिसी तैयार की गई है ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत हालात पर काबू पाया जा सके या फिर किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके। यही वजह है कि आग लगने के कुछ मिनटों के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो मेला क्षेत्र में यह आग बड़ी तबाही भी मचा सकती थी।

सीएम योगी ने घटनास्थल का मुआयना किया

जिस वक्त मेला क्षेत्र में आग लगी उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल से करीब एक किमी की दूरी पर थे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा भी लिया। उन्होंने एक बैठक भी की और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पर सख्त नजर रखने के निर्देश भी दिए। 

Mahakumb fire

Image Source : PTI
महाकुंभ में आग

पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से की बात

मेला क्षेत्र में लगी आग के हर पल का अपडेट सीएम योगी ले रहे थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना की जानकारी सीएम योगी से ली। प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री ने घटना की पूरी जानकारी दी, बताया कोई जनहानि नहीं हुआ और आग पर तत्काल काबू पा लिया गया है। 

काफिला रोक कर फायर ब्रिगेड को दिया रास्ता

वहीं जिस वक्त मेला क्षेत्र में आग लगी उसी वक्त सीएम योगी का काफिला भी मेला क्षेत्र के एक हिस्से से गुजर रहा था। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आवाज सुनते ही मुख्यमंत्री ने अपने काफिले को रोककर फायर ब्रिगेड को रास्ता दिया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement