Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने किया मीडिया सेंटर का उद्धाटन, जानें क्या बोले

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने किया मीडिया सेंटर का उद्धाटन, जानें क्या बोले

Mahakumbh 2025: इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 10 हजार एकड़ के भूभाग को महाकुंभ के लिए तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था और ढाई से से तीन महीने के अंदर इसे तैयार किया गया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 09, 2025 19:49 IST, Updated : Jan 09, 2025 22:10 IST
योगी आदित्यनाथ
Image Source : FILE योगी आदित्यनाथ

Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि डबल इंजन की सरकार को इस महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का मौका मिला। उन्होंने कहा कि 10 हजार एकड़ के भूभाग को महाकुंभ के लिए तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था और ढाई से से तीन महीने के अंदर इसे तैयार किया गया है।

 2025 के महाकुंभ में बेहतर इंतजाम

सीएम योगी ने कहा कि मोदी के निर्देशन में 2019 के कुंभ का आयोजन बेहतर रहा था और इस बार 2025 में भी अच्छी व्यवस्था की गई है। मेले में होनेवाली हर गतिविधि की सीसीटीवी से निगरानी होगी। 13 अखड़ों का आश्रम स्थापित किया जा चुका है। 30 लाख कल्पवसी भी एक महीने तक रहेंगे। 6 स्नान पर्व हैँ 3 शाही अमृत स्नान हैं। मौनी के दिन 8 से 10 करोड़ लोग स्नान करेंगे। यहां इस बार पक्के घाट बने है 12 किमी का रिवर फ्रंट  भी बना है।

श्रद्धालुओं की सुविधा का खासा ख्याल 

​सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का खासा ख्याल रखा गया है। केवल महाकुंभ में ही नहीं बल्कि साल भर श्रद्धालु प्रयागराज आकर अलौकिक आनंद का अनुभव कर सकें इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि यह महाकुंभ आस्था और आधुनिकता का समागम बनेगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आनेवालों के लिए एक एप भी लॉन्च किया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement