Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh के लिए चलेंगी 3 हजार स्पेशल ट्रेनें, इतने दिन पहले मिलेगा टिकट; और क्या-क्या सुविधाएं दे रहा रेलवे

Mahakumbh के लिए चलेंगी 3 हजार स्पेशल ट्रेनें, इतने दिन पहले मिलेगा टिकट; और क्या-क्या सुविधाएं दे रहा रेलवे

महाकुंभ मेले के लिए रेलवे खास इंतजाम कर रहा है। रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जिससे यात्रियों का किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 31, 2024 11:29 IST, Updated : Dec 31, 2024 16:14 IST
Mahakumbh 2025
Image Source : PTI Mahakumbh 2025

Kumbh Mela 2025: शासन- प्रशासन से लेकर रेलवे तक सभी विभाग महाकुंभ को लेकर कमर कस ली है। प्रयागराज जिले में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो रही है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ के लिए श्रमिकों की पूरी फौज इसे लेकर तैनात है। वहीं, रेलवे ने महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया, इसमें 560 ट्रेनें रिंग रेल रूट पर चलेगी।

9 स्टेशनों पर काउंटर

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से कहा गया कि आसपास के 9 स्टेशनों पर 560 टिकटिंग प्वाइंट बनाने की व्यवस्था की गई। इसमें प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छेओकी, प्रयाग जक्शन, सुबेदार, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूसी स्टेशन पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन पॉइंट्स से रोज करीब 10 लाख टिकट बांटे जा सकते हैं। महाकुंभ को देखते हुए 15 दिन पहले ही टिकट लेने की व्यवस्था पहले से ही की गई है।

कुल 13000 ट्रेनें चलेंगी

आगे कहा कि रिंग रेल रूट पर भी ट्रेने चलाई जाएंगी। प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज,प्रयागराज संगम-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-माणिकपुर-झांसी रूट पर ट्रेनें चलेंगी। इस दौरान रेलवे 10000 से ज्यादा रेगुलर औऱ 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके अतिरिक्त रिंग रूट पर 560 ट्रेनों चलेंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 18000 से अधिक आरपीएस और एसआरपी के जवानों को भी तैनात किए जा रहे हैं।

1186 सीसीटीवी लगाए गए

इसके अलावा, प्रयागराज जंक्शन पर 6 बेड वाले ऑब्जरवेशन रूम भी बनाए गए हैं, यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, ईसीजी मशीन, ग्लुकोमीटर, नेबुलाइजर और स्ट्रेचर की सुविधा रहेगी। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 1186 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, इनमें से कुछ एआई टेक्नोलॉजी से चलती हैं।

1.5 लाख बनाए गए टॉयलेट

इतना ही नहीं महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए 1.60 लाख टेंट और डेढ़ लाख टॉयलेट बनाए गए हैं। साफ-सफाई के लिए 15000 सफाई कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। साथ ही पानी की सुविधा के लिए 1250 किमी लंबी पाइपलाइन भी बिछाई गई है। इसके अलावा, 67,000 एलईडी, 2000 सोलर लाइट और 3 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। इन सभी के अलावा, महाकुंभ में 9 पक्के घाट, 7 रिवरफ्रंट सड़कें और 12 किमी क्षेत्र में अस्थाई घाट बनाए जा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए 7 बस अड्डे भी बनाए जा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement