Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ 2025: यूपी पुलिस ने लॉन्च किया डिजिटल वॉरियर कैंपेन, फर्जी खबरों से निपटने के लिए छात्रों को दी जाएगी ट्रेनिंग

महाकुंभ 2025: यूपी पुलिस ने लॉन्च किया डिजिटल वॉरियर कैंपेन, फर्जी खबरों से निपटने के लिए छात्रों को दी जाएगी ट्रेनिंग

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस बीच फर्जी खबरों पर रोक लगाने और उनसे निपटने के लिए यूपी पुलिस ने डिजिटल वॉरियर कैंपने की शुरुआत की है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 21, 2024 16:14 IST, Updated : Dec 21, 2024 16:14 IST
Maha Kumbh 2025 UP Police launches Digital Warrior Campaign students will be trained to deal with fa
Image Source : ANI यूपी पुलिस ने लॉन्च किया डिजिटल वॉरियर कैंपेन

प्रयागराज में भव्य कुंभ मेले की तैयारी जारी है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने राज्य में फर्जी खबरों और साइबर अपराध के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। इस अभियान का उद्देश्य स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को फर्जी खबरों और साइबर खतरों की पहचान करने और उनका प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षित करना है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पुलिस महानिदेश (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा, '2018 से पुलिस डिजिटल वॉलंटियर्स को शामिल कर रही है और 2023 में व्हाट्सऐप पर सामुदायिक सुविधाओं को जोड़ने के साथ, इन स्वयंसेवकों की पहुंच और भी बढ़ गई है।'

डिजिटल स्वयंसेवकों पर क्या बोले यूपी डीजीपी

उन्होंने कहा, 'उस समय 10 लाख से अधिक डिजिटल स्वयंसेवकों को स्थानीय पुलिस स्टेशनों से जुड़े रहने और गांव या पड़ोस के स्तर पर होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं के बारे में जानकारी देने का काम सौंपा गया था। इससे पुलिस को वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त करने और मुद्दों को बढ़ने से पहले हल करने के लिए रेस्पॉन्स टीम भेजने में मदद मिली।' उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 10 लाख लोग डिजिटल स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि लगभग 2 लाख पुलिसकर्मी इन सामुदायिक समूहों का हिस्सा हैं।

डिजिटल स्वयंसेवकों का बदला जाएगा नाम

डीजीपी ने आगे कहा कि समय बीतने के साथ यह स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया की पहुंच व्हाट्सएप से आगे बढ़ गई है और साइबर अपराध विकसित हो रहा है। इन चुनौतियों के जवाब में, मौजूदा डिजिटल स्वयंसेवकों का नाम बदलकर "डिजिटल योद्धा" रखने का निर्णय लिया गया है। कार्यशालाओं और गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण के माध्यम से स्कूलों और कॉलेजों के लोगों को इस पहल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा, जहां उनके संपर्क नंबर एकत्र किए जाएंगे। चुनौतियों के मद्देनजर, मौजूदा डिजिटल स्वयंसेवकों का नाम बदलकर "डिजिटल योद्धा" रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, "पुलिस स्कूलों और कॉलेजों में" साइबर क्लब "स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। इन क्लबों का नेतृत्व डिजिटल योद्धा करेंगे जो पुलिस की सहायता करने, साइबर अपराधों को रोकने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के नए तरीकों का पता लगाने के लिए कार्यशालाएं आयोजित करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement