Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश के सीएम पहुंचे मथुरा, किए कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर के दर्शन

मध्य प्रदेश के सीएम पहुंचे मथुरा, किए कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर के दर्शन

एमपी के सीएम इन दिनों अपने काम से कुछ पल फुरसत निकालकर मथुरा पहुंच गए। यहां उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए और आशीर्वाद लिए।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jan 09, 2025 15:52 IST, Updated : Jan 09, 2025 16:04 IST
Mohan Yadav
Image Source : SCREENGRAB मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन कर पहुंच गए। यहां उन्होंने सपरिवार श्री कृष्ण के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद सीएम ने परिवार संग बाजार में खरीदारी भी की। उन्हें यहां एक वीडियो में बाल गोपाल को भी खरीदते हुए देखा जा सकता है। दर्शन के बाद मोहन यादव ने मीडिया से बात भी की।

Related Stories

परिवार संग किए बांक बिहारी के दर्शन

अपने भागादौड़ भरी जिंदगी से समय निकालकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्नी के साथ किए श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए। दर्शन के बाद सीएम मोहन यादव ने बाजार में खरीदारी की, यहां उन्होंने बाजार से लड्डू गोपाल की प्रतिमा भी खरीदी। 

जानकारी के मुताबिक, सीएम यहां करीबन 15 मिनट तक रहें। इस दौरान उनके सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम रहे। एमपी पुलिस के साथ-साथ मथुरा पुलिस भी मुस्तैदी से चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। बता दें कि सीएम मथुरा दौरे पर बुधवार को ही पहुंच गए थे। पहुंचते ही उन्होंने पहले गुरु शरणानंद महराज से मुलाकात की और इसके बाद यमुना मां की आरती में भी हिस्सा लिया।

कही ये बड़ी बात

वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा हम सभी का सौभाग्य और भगवान श्री कृष्ण की कृपा है जो हमें मथुरा, गोकुल, वृंदावन और भगवान के जन्मस्थान के दर्शन का अवसर मिला है। आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व अनवरत चल रहा है। हमारी मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि भगवान कृष्ण से जुड़े प्रदेश के सभी स्थानों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement