Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: लखनऊ में चोरों ने विधायक के घर को भी नहीं बख्शा, आंगन का दरवाजा तोड़कर घुसे, वॉशबेसिन और टोटियां ले गए

यूपी: लखनऊ में चोरों ने विधायक के घर को भी नहीं बख्शा, आंगन का दरवाजा तोड़कर घुसे, वॉशबेसिन और टोटियां ले गए

यूपी की राजधानी लखनऊ में चोर एक विधायक के घर में घुस गए और वॉशबेसिन और टोटियां ले गए। लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित घर में हुई ये चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 02, 2024 15:16 IST, Updated : Sep 02, 2024 15:16 IST
 mla vinay verma
Image Source : VINAY VERMA/FACEBOOK शोहरतगढ़ से विधायक विनय वर्मा

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने विधायक के घर को भी नहीं बख्शा और वहां से वॉशबेसिन और टोटियां चोरी कर ले गए। अब चर्चा ये हो रही है कि अगर विधायक का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का घर कैसे सुरक्षित होगा?

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के शोहरतगढ़ से विधायक विनय वर्मा के लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित आवास से वॉशबेसिन और बाथरूम की टोटियां चोरी हो गईं। विधायक ने इस घटना को लेकर इलाके में सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल उठाये हैं। विधायक वर्मा ने इस सिलसिले में रविवार को हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 

दर्ज प्राथमिकी में वर्मा ने कहा है कि लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित उनके सरकारी आवास बी-1 में पीछे की ओर आंगन का दरवाजा तोड़कर डायनिंग रूम के वॉशबेसिन और कमरों से जुड़े स्नानघर की टोटियां चोरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि उनके आवास में राज्य सम्पत्ति विभाग द्वारा काम कराये जाने के कारण वह यहां परिवार के साथ नहीं रहते हैं। वह अपने लखनऊ प्रवास के दौरान इस मकान में जनता से मुलाकात करते हैं। 

उन्होंने कहा कि पिछली 31 अगस्त को उनका राजधानी आने का कार्यक्रम था, लिहाजा अनुराग मिश्रा नामक सहयोगी को साफ-सफाई करवाने के लिये भेजा गया था। मिश्रा ने उन्हें बताया कि जब सफाई के लिये घर का दरवाजा खोलने पर पाया गया कि मकान के पीछे की ओर खुलने वाले आंगन के दरवाजे को तोड़कर वॉशबेसिन और टोटियां चोरी कर ली गई हैं। 

विधायक ने इलाके की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'जब ऐसी पॉश कालोनी में रहने वाले एक विधायक के आवास पर चोरी की वारदात हो रही हैं तो सुरक्षा के क्या इंतजाम किये जा रहे हैं। यदि मैं और मेरा परिवार उस समय मौजूद होता तो जानमाल पर भी हमला किया जा सकता था और कोई भी घटना घटित हो सकती थी।' बहरहाल, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (चोरी) और 331 (3) (गलत नीयत से घर में घुसना) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement