Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‎लखनऊ
  4. वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर की टाइलें ढहीं, दो श्रद्धालु गंभीर रूप से धायल

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर की टाइलें ढहीं, दो श्रद्धालु गंभीर रूप से धायल

वृन्दावन के जगप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में बीती शाम को दीवार पर लगीं दो टाइलें ढह जाने से मंदिर आए दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 06, 2019 13:38 IST
mathura news
Image Source : PTI mathura

वृन्दावन के जगप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में बीती शाम को दीवार पर लगीं दो टाइलें ढह जाने से मंदिर आए दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमेंं से एक को उपचार के पश्चात छुट्टी दे दी गई, वही दूसरे के सिर में कई टांके आए हैं। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान गेट के समीप भीड़ कम थी अन्यथा हादसा बड़ा रूप ले सकता था। 

मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया, ‘घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे घटी। आरके पुरम कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय अनिल ठाकुर अपने साथी 12 वर्षीय किशोर गगन के साथ  मंदिर दर्शन करने के लिए आए थे और दोनों ने जैसे ही मंदिर के दो नंबर गेट से प्रवेश किया छत पर लगी दो टाइलें अचानक से सिर पर आ गिरीं। दोनों ही लहूलुहान हो गए।’ 

उन्होंने बताया, ‘गेट पर मौजूद गार्ड और सेवायतों ने तत्काल गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल  मे भर्ती कराया गया। जहां अनिल को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया वही गगन अभी अस्पताल में ही भर्ती है। उसके सिर में कई टांके आए हैं। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है।’ 

कुमार ने बताया, ‘मंदिर का पूरा भवन खस्ताहाल हो रहा है। इसके जीर्णोद्धार की जरूरत है। पूरी स्थिति की रिपोर्ट मंदिर प्रशासक (सिविल जज सीनियर डिवीजन) को देने के बाद मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य करवाने की मांग की जाएगी। मंदिर प्रशासक के स्तर पर निर्णय लिए जाने के बाद ही इस संबंध में कार्य शुरू हो सकेगा।’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lucknow News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement