Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ ओवरसीज बैंक में लॉकर तोड़कर चोरी, आरोपियों के पास से करोड़ों रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद

लखनऊ ओवरसीज बैंक में लॉकर तोड़कर चोरी, आरोपियों के पास से करोड़ों रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद

लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में 43 लॉकरों को तोड़कर करोड़ों रुपये के गहनों को चोरी किया गया है। इस मामले में दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। इस मामले में आरोपियों के पास से करोड़ों रुपये के गहने और लाखों रुपये कैश बरामद किए गए हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Avinash Rai Published : Dec 24, 2024 18:54 IST, Updated : Dec 24, 2024 18:59 IST
Lucknow Overseas Bank Theft by breaking the locker gold and silver jewellery worth crores of rupees
Image Source : INDIA TV लॉकर लूटपाट कांड में करोड़ों के गहने बरामद

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में लखनऊ में आज मुठभेड़ में मारे गए सोबिन्द कुमार के पास पुलिस को लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवर मिले हैं। लखनऊ के ज्वॉइंट कमिश्नर लॉ एंड आर्डर अमित वर्मा ने बताया कि सोबिन्द जिस गाड़ी में था, उसमें पुलिस को एक बैग मिला है, जिसमें करीब साढ़े तीन करोड़ के सोने के और लाखों रुपये के चांदी के बर्तन और दूसरे रत्नों के जेवर मिले है। बैग में 9 लाख से ज्यादा कैश भी मिला है। इस मामले में अब तक दो आरोपी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से करीब पांच करोड़ के सोने के जेवर,लाखों रुपये की चांदी और करीब 12 लाख रुपये बरामद किए है।

लाखों-करोड़ों के सोने-चांदी के गहने बरामद

पुलिस को सोबिन्द की गाड़ी से 9 लाख रुपये कैश मिले हैं। इसके अलावा चार किलो से ज्यादा के सोने के जेवर, चांदी के बर्तन मिले और दस किलो वजन के दूसरे कीमती जेवर लेकर भाग रहा था। बता दें कि लूट के सामान में 50 सोने के कंगन, 67 सोने की अंगूठी, 57 सोने की चैन, 45 सोने के हार, 876 ग्राम सोने की नाक की कील और कान के टॉप्स, सोने के दो लॉकेट, तीन सोने के सिक्के मिले हैं। सोने के इन जेवरों का वजन 4.093 ग्राम है। साथ ही सोबिंद के पास से चांदी के 169 सिक्के मिले हैं। इसके अलावा 6 चांदी की प्लेट, 6 चांदी की कटोरी, 3 चांदी के ग्लास, 5 चांदी के चम्मच मिले हैं। इसके अलावा 16 अलग-अलग तरह के कीमती रत्न और करीब 10 किलो वजन के दूसरे कीमती आभूषण मिले हैं।

लॉकर तोड़कर चोरी, 7 आरोपी, 2 का एनकाउंटर

इसके अलावा सोबिन्द की गाड़ी से 9,17,606 रुपये कैश बरामद किया गया है। कल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा था। इनमें से अरविंद मुठभेड़ में घायल हुआ था और बलराम, कैलाश बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस को तीन लाख रुपये कैश, करीब पौने 2 करोड़ रुपये की कीमत के दो किलो सोने के जेवर और लाखों रुपये की चांदी बरामद की गई है। इनके पास से 14 सोने के हार, 78 सोने की अंगूठी, 249 सोने के टॉप्स और झुमके, सोने के 30 कंगन, 13 सोने की चैन बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर जो जेवर और कैश चोरी किया गया था, उसमें ज्यादातर को बरामद कर लिया गया है। इस मामले में कुल 7 आरोपी हैं। इनमें से सोबिन्द कुमार और सन्नी आज मुठभेड़ में मारे गए हैं। सन्नी गाजीपुर और सोबिन्द की लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ हुई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement