Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी के काफिले के आगे चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटी, 11 लोग घायल; कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

CM योगी के काफिले के आगे चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटी, 11 लोग घायल; कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एयरपोर्ट से लेकर उनका काफिला मुख्यमंत्री आवास के लिए निकला था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। अर्जुनगंज इलाके में कुत्ते को बचाने के चक्कर में काफिला बेकाबू हो गया। काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई और फिर एक डीसीएम को टक्कर मार दी।

Reported By : Vishal Singh Edited By : Khushbu Rawal Updated on: February 24, 2024 22:11 IST
सीएम योगी के काफिले की...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सीएम योगी के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

लखनऊ के अर्जुनगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के आगे चल रही एंडी डेमो गाड़ी पलट गई, जिससे 5 पुलिसकर्मी समेत 11 लोगों के घायल हो गए हैं। सड़क पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। सभी घायलों को KGMU  में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। PS होम, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी अस्पताल में घायलों से मिले।

मुख्यमंत्री आवास के लिए निकला था काफिला

हादसा उस वक्त हुआ जब सीएम योगी को एयरपोर्ट से लेकर उनका काफिला मुख्यमंत्री आवास के लिए निकला था। अर्जुनगंज इलाके में कुत्ते को बचाने के चक्कर में काफिला बेकाबू हो गया। काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई और फिर एक डीसीएम को टक्कर मार दी। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त सीएम योगी भी काफिले में थे।

ऐसे हुआ हादसा

सीएम की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी के सामने कोई एक कुत्ता आ गया था। एंटी डेमो गाड़ी की रफ़्तार तेज होती है। कुत्ते को बचाने की कोशिश में फ्लीट वाली गाड़ी की कार से टक्कर हो गई। अचानक हुई टक्कर में किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।  तीन बच्चों, 5 पुलिसवालों सहित कुल 11 लोग गंभीर घायल हो गए।

दुर्घटना की खबर मिलते ही राजधानी के कई आलाधिकारी सिविल अस्पताल। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी सिविल अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों का हाल जाना।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement