Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक होने से मचा हड़कंप, 1.5 किमी का इलाका खाली कराया गया

लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक होने से मचा हड़कंप, 1.5 किमी का इलाका खाली कराया गया

लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव मेटेरियल से गैस लीक होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट के करीब डेढ़ किमी के इलाके को खाली करा लिया गया है।

Reported By: Vishal Pratap Singh @vishalpsing
Updated on: August 17, 2024 13:43 IST
लखनऊ एयरपोर्ट पर गैस...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV लखनऊ एयरपोर्ट पर गैस रिसाव

लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट के कार्गो इलाके में रेडियो एक्टिव मेटेरियल से गैस लीक होने लगी। गैस लीक की घटना के बाद एयरपोर्ट के डेढ़ किमी के इलाके को खाली करा लिया गया।

हालात पर पूरी नजर

लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कैंसर के मरीज को एयरलिफ्ट किया गया था। उसी मरीज के साथ दवा थी जिससे रेडियो एक्टिव मेटेरियल का रिसाव हुआ। फिलहाल पैनिक जैसी कोई स्थिति नहीं है। सीआईएसएफ के जवान पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं।

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक रेडियो एक्टिव मेटेरियल के लीक होने का अलार्म बज उठा। जानकारी के मुताबिक रेडियोएक्टिव मेटेरियल एक बॉक्स में था और कैंसर पेसेंट के साथ लाया गया था। 

रेडियो एक्टिव गैस लीक होते ही बजने लगा अलार्म

रेडियोएक्टिव मेटेरियल किसी वजह से लीक होने लगा और खतरे का अलार्म बज उठा। इसके बाद वहां लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत इलाके को खाली कराया गया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और हालात को संभाल लिया। 

हालांकि, रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक होने की इस घटना के बाद भी उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी उड़ानें अपने निर्धारित शेड्यूल से चल रही हैं।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement