देश में धूम-धाम से 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे लेकर बाजारों में रौनक है। इस बीच अयोध्या में 8वें दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मद्देनजर अयोध्या की सरयू नदी के घाट पर 25 लाख दिए जलाए गए। इसके कुछ वीडियो भी अब सामने आए हैं। बता दें कि 25 लाख दीयों के साथ अयोध्या में सर्वाधिक दीयों को एक साथ जलाने का एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बन चुका है। बता दें कि स्थानीय कारीगरों से इसके लिए 28 लाख दीये मंगवाए गए थे, ताकि अगर किसी कारणवश 10 फीसदी दीए अगर खराब भी होते हैं तब भी 25 लाख दीयों को प्रज्वलित किया जाएगा।
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव
दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री व सांसद अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और भगवान हनुमान बने कलाकारों के रथ को खींचा और दीपोत्सव कार्यकर्म में सरयू नदी के घाट पर आरती भी की। बता दें कि इस दौरान भारी संख्या में वहां लोग उपस्थिति रहें, जिन्होंने एक साथ आरती की। बता दें कि इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब पहली बार अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 2017 में किया तब यहां के लोगों में उत्साह थी, लेकिन सभी की एक मांग थी।
क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
सब कह रहे थे 'योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो।' इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए। आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था। मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं, जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उनका संकल्प पूरा हुआ, राम लला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है।