लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को 5 और लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जिसमें भदोही और वाराणसी लोकसभा सीट से बसपा ने एक बार फिर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। बसपा ने मिर्जापुर मंडल प्रभारी हरिशंकर चौहान उर्फ दादा चौहान को उम्मीदवार बनाया है। हरिशंकर चौहान चार बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। बीते विधानसभा चुनाव में भदोही विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी भी थे। चुनाव में वे तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, वाराणसी सीट पर बसपा अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है।
भदोही से 2 बार उम्मीदवार बदल चुकी है बसपा
बता दें कि भदोही लोकसभा से बसपा दो बार उम्मीदवार बदल चुकी है। दो हफ्ते पहले बसपा ने भदोही पालिकाध्यक्ष नगरिस अतरह की पत्नी अतहर अंसारी को टिकट दिया था। उन्होंने बेटे की बीमारी का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी। जिसके बाद बसपा ने भदोही के नुरखापुर मोहल्ले के निवासी इरफान अहमद बबलू को टिकट दिया। नामांकन के पहले ही दिन इरफान ने नामांकन पर्चा भी खरीद लिया। इस बीच गुरुवार की देर शाम बसपा ने एक बार फिर प्रत्याशी बदलते हुए हरिशंकर सिंह चौहान उर्फ दादा चौहान को टिकट दे दिया।
कहां से किसको मिला टिकट?
- बसपा ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से रमेश सिंह पटेल को टिकट दिया है।
- श्रावस्ती से मुइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान को प्रत्याशी बनाया है।
- वाराणसी में पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है।
- भदोही से हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान और बांसगांव से डॉ. रामसमुझ को टिकट दिया है।
- गंसडी उपचुनाव के लिए मोहम्मद हारिस खान को प्रत्याशी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई, शूटिंग के नेशनल प्लेयर, पहला चुनाव... जानें कौन हैं करण भूषण सिंह
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, 30 साल से पार्टी के स्तंभ रहे इस नेता ने दिया इस्तीफा