लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर बहुजन समाज पार्टी ने अमेठी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। साथ ही पार्टी ने नई लिस्ट को जारी किया है। दरअसल 28 अप्रैल को मायावती ने रवि प्रकाश मौर्य को अमेठी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन इस सीट पर पार्टी ने अब नन्हें सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अमेठी लोकसभा सीट पर बसपा की तरफ से 24 घंटे के भीतर ही उम्मीदवार को बदल दिया गया है। हालांकि इस बाबत बीएसपी की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बहुजन समाज पार्टी ने बदले उम्मीदवार
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की जो नई लिस्ट जारी की गई है, उसमें कुल 3 उम्मीदवारों को जगह दी गई है। अमेठी से पार्टी ने नन्हें सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी तरफ प्रतापगढ़ और झांसी से भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बता दें कि पार्टी ने प्रतापगढ़ से प्रथमेष मिश्रा और झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है। अमेठी सीट पर बसपा प्रथ्याशी के सामने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अबतक इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की जा चुकी हैं।
अमेठी और रायबरेली में बसपा ने उतारे उम्मीदवार
इस बीच अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा, इसका दारोमदार कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दे दिया गया है। अब मल्लिकार्जुन खरगे को ही अंतिम फैसला लेना है। बता दें कि स्मृति ईरानी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि साल 2019 के चुनाव में बसपा प्रमुख ने अमेठी और रायबरेली की सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। इस बार दोनों सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है। अमेठी से नन्हें सिंह चौहान तो रायबरेली से ठाकुर प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।