Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: हाथरस से BJP सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, पार्टी ने काटा था टिकट

यूपी: हाथरस से BJP सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, पार्टी ने काटा था टिकट

लोकसभा चुनावों का आगाज हो चुका है। इस बीच हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का निधन हो गया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी भी दी है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 24, 2024 19:05 IST, Updated : Apr 24, 2024 19:39 IST
Rajveer Diler
Image Source : FILE बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन

हाथरस: यूपी के हाथरस से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था और इस बार अनूप प्रधान को मैदान में उतारा है।

सीएम ने जताया दुख

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, 'हाथरस लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री राजवीर सिंह दिलेर जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'

यूपी के डिप्टी सीएम ने जताया दुख 

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, 'हाथरस लोकसभा से सांसद व कर्मठ भाजपा नेता श्री राजवीर दिलेर जी के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत ही दुःखद है। उनका निधन भाजपा संगठन व  राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल अनुयायियों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें। ऊं शांति!'

ये भी पढ़ें: 

चुनाव मंच: सुधांशु त्रिवेदी VS आतिशी VS घनश्याम तिवारी, हुई तीखी बहस, जानें किसने क्या कहा 

चुनाव मंच: क्या फर्स्ट फेज ने बीजेपी को टेंशन में डाला है? जानें पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने क्या कहा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement