Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Elections 2024: यूपी के बदायूं बदायूं से शिवपाल का कट सकता है टिकट, जानिए सपा किसे बनाएगी उम्मीदवार ?

Lok Sabha Elections 2024: यूपी के बदायूं बदायूं से शिवपाल का कट सकता है टिकट, जानिए सपा किसे बनाएगी उम्मीदवार ?

समाजवादी पार्टी बदायूं सीट से अपने उम्मीदवार को बदल सकती है। इस सीट से पार्टी शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बना सकती है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Niraj Kumar Published : Apr 03, 2024 6:49 IST, Updated : Apr 03, 2024 13:25 IST
Samajwadi party, lok sabha elections 2024
Image Source : FILE समाजवादी पार्टी

बदायूं : समाजवादी बदायूं सीट से अपने उम्मीदवार को बदल सकती है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बदायूं लोकसभा क्षेत्र से शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाये जाने का प्रस्ताव पारित किया है। शिवपाल सिंह यादव ने इसकी पुष्टि की।  यहां चुनावी दौरे पर आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से जब सवाल किया गया कि चर्चा चल रही है कि आदित्य यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘यहां बबराला सम्मेलन में तो प्रस्‍ताव पारित कर दिया गया है। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने प्रस्‍ताव पारित कर दिया है। अब यह प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व के पास जाएगा, राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति बननी चाहिए।’’ 

जनता सपा को जिताने का मन बना चुकी है-शिवपाल

इसके पहले उन्होंने कहा, ‘‘गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के बबराला में ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ है और इसी तरीके से बिसौली, बदायूं, सहसवान विधानसभा क्षेत्रों का सम्मेलन हो चुका है। जनता समाजवादी पार्टी को जिताने का मन बना चुकी है।’’ इस बीच, पत्रकारों ने सम्मेलन में पहुंचे सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव से पूछा कि शिवपाल सिंह यादव ने मंच से कहा है कि यहां (बदायूं) आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे तो जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी का जो भी फैसला होगा, मुझे तो और खुशी होगी।’’ 

2019 में बीजेपी बेईमानी से जीती-धर्मेंद्र यादव

हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘चाचा के लिए काम करने में थोड़ी हिचक रहती है, आदित्य के लिए और ज्यादा काम करेंगे।’’ धर्मेंद्र यादव ने एक सवाल के जवाब में आरोप लगाया कि 2019 में स्वाभाविक हार नहीं थी, बेईमानी से भाजपा जीती थी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के धर्मेंद्र यादव को भाजपा की संघमित्रा मौर्य ने पराजित किया था।

बदायूं में तीसरे चरण में सात मई को मतदान

सपा ने बदायूं संसदीय क्षेत्र से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में उन्हें आजमगढ़ का उम्मीदवार घोषित किया गया जहां वह 2022 में हुए उपचुनाव में भोजपुरी गायक एवं भाजपा के दिनेश लाल यादव से पराजित हो गये थे। बदायूं में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा और यहां 12 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। (इनपुट भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement