लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से टिकट दिया है। ये लगातार तीसरी बार है जब स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि दस सालों में पहली बार स्मृति ईरानी खुद को चुनने लिए मतदान कर पाएंगी। दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी की वोटर बन गयी हैं। इसलिए ये पहली बार होगा जब स्मृति ईरानी अमेठी में खुद को वोट देंगी।
पहले कहां मतदान करती थीं?
अमेठी के गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में स्मृति ईरानी ने अपना आवास बनाया है जिसके बाद इसी गांव के बूथ संख्या 347 की मतदाता बन गयी हैं। मतदाता फार्म संख्या 6 पूर्ण होने के बाद उन्हें मतदाता बना दिया गया अब जल्दी ही उनको अमेठी का वोटर आईडी कार्ड जारी हो जायेगा। इससे पहले तक स्मृति ईरानी मुम्बई के उत्तर पश्चिम क्षेत्र की मतदाता थीं।
यूपी में कब हैं चुनाव?
लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में पूरे होंगे। यूपी की 80 विभिन्न सीटों पर बारी-बारी से सातों चरण में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। अमेठी सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे।
कब होंगे लोकसभा चुनाव?
- पहला चरण- 19 अप्रैल
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल
- तीसरा चरण- 7 मई
- चौथा चरण- 13 मई
- पाचवां चरण - 20 मई
- छठा चरण- 25 मई
- सातवां चरण - 1 जून
- नतीजे- 4 जून