Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Elections 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, मिर्जापुर में बीजेपी सांसद को दिया टिकट

Lok Sabha Elections 2024: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, मिर्जापुर में बीजेपी सांसद को दिया टिकट

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। मिर्जापुर से अपने उम्मीदवार को बदलकर बीजेपी से आए सांसद रमेश बिंद को टिकट दे दिया है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: May 12, 2024 18:13 IST
सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट - India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए समाजवारी पार्टी ने संसदीय सीट नंबर- 80 रॉबर्ट्सगंज के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा ने रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही सपा ने मिर्जापुर से अपने उम्मीदवार राजेन्द्र एस बिन्द का टिकट काटकर बीजेपी के निर्वतमान सांसद रमेश बिंद को प्रत्याशी घोषित किया है। रमेश बिंद भदोही से बीजेपी के टिकट पर 2019 में सांसद चुने गए थे लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था। वह सपा में हाल में ही शामिल हुए हैं। 

सपा उम्मीदवार को होगा इनसे मुकाबला

अब रमेश बिंद का मुकाबला अपना दल (एस) की नेता और एनडीए उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल से होगा। वहीं, सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट पर छोटेलाल खरवार का मुकाबला अपना दल की उम्मीदवार रिंकी कोल से होगा। रिंकी कोल रॉबर्ट्सगंज के वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू हैं। रिंकी मिर्जापुर की छानबे सीट से विधायक हैं। उनके पति राहुल कोल यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं। उनके निधन के बाद रिंकी कोल को टिकट मिला था। 

बीजेपी ने रमेश बिंद का काट दिया था टिकट

 भदोही से भाजपा के निवर्तमान सांसद रमेश चंद्र बिन्द का इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने टिकट काट दिया था, जिससे नाराज होकर वह बीजेपी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली थी। वह 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

एक जून को होगा चुनाव

मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव एक जून को होगा। इसके लिए नामांकन जारी है। सपा और अपना दल समेत सभी दल इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार जोरों से कर रहे हैं। सपा इन दोनों पर 2014 और 2019 में चुनाव हार गई थी। पिछले चुनाव में सपा का बसपा से गठबंधन था। इस बार कांग्रेस का सपा से गठबंधन है। 

 

ये भी पढ़ेंः की अदालतः सीएम योगी ने किसे कहा महाभारत का 'काका श्री', माफिया फ्री राज्य घोषित होगा यूपी

'रोड पर नमाज पढ़ेंगे तो मैं हनुमान चालीसा को भी रोक नहीं पाऊंगा', आप की अदालत में बोले सीएम योगी

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement