Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024: बृजभूषण सिंह के बेटे के खिलाफ सपा ने उतारा प्रत्याशी, जानें नरेश उत्तम पटेल को कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: बृजभूषण सिंह के बेटे के खिलाफ सपा ने उतारा प्रत्याशी, जानें नरेश उत्तम पटेल को कहां से मिला टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर अब सभी दल खुलकर आमने-सामने हैं। एक तरफ जहां आज सुबह कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की तो वहीं अब समाजवादी पार्टी ने यूपी की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।

Written By: Amar Deep
Published : May 03, 2024 12:25 IST, Updated : May 03, 2024 12:53 IST
सपा ने दो सीटों पर उतारे प्रत्याशी।
Image Source : PTI सपा ने दो सीटों पर उतारे प्रत्याशी।

लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली पर प्रत्याशी घोषित किए तो वहीं अब समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करके राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। दरअसल, सपा ने फतेहपुर और कैसरगंज लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। एक तरफ जहां कैसरगंज सीट पर भाजपा के प्रत्याशी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी जो बाद में उम्मीदवार घोषित होने के बाद स्पष्ट हो सकी तो वहीं अब सपा ने भी अपने प्रत्याशी को यहां से मैदान में उतार दिया है।

कैसरगंज से भगत राम मिश्रा को टिकट

समाजवादी पार्टी ने यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से भगत राम मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी तरफ कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करन भूषण भूषण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। करन भूषण सिंह को भाजपा ने कैसरगंज से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर प्रत्याशी उतारने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर कई दिनों तक चर्चाएं और बैठके हुईं। विवादों में घिरे सांसद बृजभूषण सिंह जहां इस सीट पर चुनाव लड़ने की ताल ठोक रहे थे तो वहीं बाद में भाजपा ने उनका टिकट काटकर उनके बेटे को उम्मीदवार बना दिया।

फतेहपुर से चुनाव लड़ेंगे नरेश उत्तम पटेल

इसके अलावा सपा ने नरेश उत्तम पटेल का भी टिकट कंफर्म कर दिया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में दूसरा नाम नरेश उत्तम पटेल का ही है। नरेश उत्तम पटेल को सपा ने यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। नरेश उत्तम पटेल सपा के कद्दावर नेता हैं। नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में फतेहपुर सीट पर उनको बतौर प्रत्याशी उतारे जाने के बाद यहां भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीट पर भाजपा की ओर से साध्वी निरंजन ज्योति चुनाव लड़ रही हैं। 

यह भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: क्या रायबरेली फतह करेंगे राहुल गांधी या दिनेश प्रताप सिंह का होगा कब्जा? जानें कैसा है यहां का समीकरण

Lok Sabha Election 2024: के एल शर्मा बचाएंगे कांग्रेस का गढ़ या स्मृति की होगी अमेठी? जानें कैसा है समीकरण

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement