जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रैली की। जनसभा में बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता आए हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी की पेंटिंग बनाकर 11 साल का एक बच्चा भी आया हुआ था। जब प्रधानमंत्री की निगाह बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि उसके हाथ में एक पेटिंग है। जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चे की पेंटिंग को मंच से मंगवाया।
पीएम मोदी ने पेंटिंग मंगवाया
छोटा बच्चा पीएम मोदी की पेंटिंग को लेकर करीब 45 मिनट से रैली में खड़ा था। जब पीएम मोदी की नजर उस बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से बच्चे के हाथ में मौजूद अपनी पेंटिंग को मंगवा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चे की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चा तुम आगे चलकर अच्छे आर्टिस्ट बनोगे।
कौन है वह बच्चा जिसने बनाई पीएम मोदी की पेंटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेंटिंग बनाने वाले बच्चे का नाम कृष्णा शुक्ला है। उसकी उम्र करीब 11 साल है। उसने कक्षा 4 तक सेंट पैट्रिक स्कूल से पढ़ाई किया। अब मुंबई के बांबे कैमब्रिज स्कूल अंधेरी में पढ़ाई कर रहा है। बच्चे ने बताया कि उसे पेंटिंग बनाने का शौक है। जब उसे जानकारी हुई कि पीएम मोदी 16 मई को जौनपुर आ रहे हैं तो उसने सोचा कि पेंटिंग बनाकर पीएम मोदी को देंगे।
पीएम मोदी की पेंटिंग बनाने में बच्चे को दो दिन लगे। आज कृष्ण की मेहनत सफल हो गयी। कृष्ण राजकोलोनी हुसेनाबाद जौनपुर का निवासी है। कृष्णा शुक्ला पेंटिंग के साथ साथ क्रिकेट का भी शौकीन है। कृष्णा की माता सेंट पैट्रिक स्कूल में शिक्षिका हैं।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश के लिए एक ऐसा प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है जिस पर दुनिया रौब न जमा सके। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं पर आरोप लगाया कि देश को 500 साल के इंतजार के बाद राम मंदिर मिला तो पूरा देश, दुनिया में रह रहा हर हिंदुस्तानी खुश है, लेकिन ये परिवारवादी गालियां दे रहे हैं। मोदी यहां टीडी कालेज के मैदान में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर (आरक्षित) के बी पी सरोज के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
रिपोर्ट- सुधाकर शुक्ल, जौनपुर