फतेहपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन के दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भानुमति का कुनबा बिखरने वाला है। इसके अलावा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो अब अपनी इज्जत बचाने के लिए मिशन 50 का लक्ष्य रख लिया है। आइए, जानते हैं फतेहपुर में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें क्या रहीं-
- पीएम मोदी ने कहा कि 'जनता-जनार्दन ने चार चरणों में ही इंडी गठबंधन को सपा-कांग्रेस और उसके साथियों को चारों खाने चित्त कर दिया है।'
- सपा पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि 'भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है। उसने हथियार डाल दिए हैं। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता।'
- इंडी गठबंधन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे, अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है। हारी हुई बाजी को कौन खेले।'
- राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं आपको भीतर की बात बताता हूं। मैंने कहा था ये शहजादे केरल में वायनाड से भागेंगे, भागे कि नहीं भागे। मैंने कहा था वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे, खबर पक्की निकली कि नहीं। अब आगे इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस ने मिशन 50 रखा है। यानी कांग्रेस ने पिछले तीन-चार दिन से माथापच्ची की और आदेश दिया कि कुछ भी करो, आकाश-पाताल एक कर दो लेकिन कांग्रेस को कम से कम 50 सीटें मिल जाएं, इसके लिए अब वो हाथ-पैर मार रहे हैं।'
- पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा को लेकर कहा कि 'पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट खटाखट। अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही कि हार का ठिकरा किस पर फोड़ा जाए खटाखट खटाखट और मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है खटाखट खटाखट।'
- पीएम मोदी ने कहा कि 'पूरी कांग्रेस परिवार की इज्जत बचाने में लगी हुई है, लेकिन फिर भी हर चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी लान्च हो जाती है, क्योंकि कांग्रेस और सपा की कुंडली मिलती है। ये दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं, भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में है, वोट बैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, अपराधियों और माफियाओं के लिए कुछ भी कर सकते हैं और दोनों आतंकवादियों के लिए कुछ भी कर सकते हैं।'
- सपा पर माफिया राज का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जब ये सरकार में आते हैं तो आतंकवादियों को खुली छूट मिल जाती है। सपा के बारे में तो बच्चे-बच्चे को पता है वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया। ये हर जिले को एक माफिया को ठेके पर दे देते हैं। आप सबने वो दिन देखे हैं, लेकिन जब से हमारे योगी जी, केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा की सरकार आई है, तबसे ये माफिया माफी मांगते घूम रहे हैं, लेकिन सपा का माफिया मोह अभी खत्म नहीं हुआ है। इनके मुखिया माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ते फिर रहे हैं। तुष्टिकरण के लिए ये लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं।'
- भगवा आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस कश्मीर में अलगाववादियों को खाद पानी देती थी और ये लोग आतंकवाद का आरोप भगवा पर लगाया। भगवा आतंकवाद का झूठ गढ़ा था। यूपी में सपा सरकार दंगाइयों की खातिर करती थी। सीएम से मिलने के लिए हेलिकॉप्टर से जाते थे। आज ये लोग समाज को बांटने के लिए फिर से जहर घोल रहे हैं। सपा-कांग्रेस को लगता है कि हमारा समाज तोड़कर अपना काम बना लेंगे। कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देखते हैं। सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है। इनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि वे सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे।'
- यूपी के विकास के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'सपा सरकार में यूपी अपराध में टॉप पर होता था, लेकिन विकास में यूपी की गिनती पिछड़े प्रदेशों में होती थी। लेकिन आज यूपी को भाजपा सरकार ने विकास में टॉपर बना दिया है। यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले राज्यों में आता है, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाले राज्यों में आता है, यूपी सबसे ज्यादा मेट्रो वाले राज्यों में टॉप पर है।'
- मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जब मैं 2014 में सरकार में आया था कि सपा के शहजादे को गरीब की थोड़ी समझ होगी। मुलायम सिंह के बेटे से इतनी उम्मीद तो करता था, लेकिन बहुत जल्द सपा के शहजादे से मेरी सारी उम्मीदें टूट गईं। दो साल में केंद्र सरकार ने अनेकों बार सपा सरकार को चिट्ठियां लिखीं, लेकिन टालते रहे। बहुत मिन्नतें करने पर सपा सरकार में कुछ घर बन पाए। मैं जानता था कि ऐसी गरीब विरोधी सरकार को यूपी के लोग उखाड़ कर फेंक देंगे और हुआ भी यही। 2017 के बाद से पीएम आवास योजना के घर तेजी से बनने शुरू हुए हैं। जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी गारंटी देता हूं हर गरीब को पक्का घर मिलेगा जरूर मिलेगा।'
यह भी पढ़ें-
AAP के वीडियो पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, "राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी"
यूपी में भूसे की तरह सड़क और खेत में मिले नोट, पुलिस अधिकारी भी रहस्य में उलझे