Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सर्वेश सिंह के निधन पर PM मोदी और अमित शाह ने जताया दुख, CM योगी ने कही ये बात

मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सर्वेश सिंह के निधन पर PM मोदी और अमित शाह ने जताया दुख, CM योगी ने कही ये बात

यूपी के मुरादाबाद से BJP के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। वह बीमार चल रहे थे। गौरतलब है कि मुरादाबाद में शुक्रवार (19 अप्रैल) को ही लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग हुई थी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 20, 2024 23:53 IST, Updated : Apr 20, 2024 23:53 IST
Sarvesh Singh
Image Source : FILE सर्वेश सिंह के निधन पर पीएम ने जताया दुख

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी सर्वेश सिंह के निधन पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे अपने आखिरी पल तक जनसेवा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे। उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस गहरे शोक को सहने की शक्ति प्रदान करे। ओम शांति!'

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मुरादाबाद से हमारे भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन की सूचना से ह्रदय बहुत दुखी है। अभी कुछ दिन पहले ही मुरादाबाद में उनके लिए प्रचार करने गया था, तब उनसे हर बार की तरह आत्मीय भेंट व चर्चा हुई थी। उनका चला जाना उनके परिजनों के साथ-साथ सभी मुरादाबाद वासियों व भाजपा-परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं शोक-संतप्त परिवार व उनके समर्थकों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति'

सीएम योगी ने क्या कहा?

यूपी के सीएम योगी ने कहा, 'मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के निधन से स्तब्ध हूं। ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'

ये भी पढ़ें: 

लोकसभा चुनाव 2024: यूपी के मुरादाबाद से BJP के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

आप की अदालत: नवरात्रि में तेजस्वी यादव के मछली खाने पर क्या बोले चिराग पासवान?  

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement