लोकसभा चुनाव अब अपने पूरे रंग में हैं और नेता अब हर संभव कोशिश में है कि जनता को अपनी ओर मोड़ लें। इस क्रम में नेता वे सारे काम करते दिख रहे हैं जो शायद ही कभी किए हों। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर खेत में कटाई करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में अपने कार्यकर्ताओं और मीडिया के कैमरे के फोकस के हिसाब से राजभर गेहूं काट रहे हैं। साथ ही ओम प्रकाश ये भी कहते दिख रहे हैं कि ये सब करके छोड़ दिया है।
फुर्ती से गेहूं काटते दिख रहे राजभर
जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा क्षेत्र में ग्राम सभा मुहम्मदपुर के बरहिया ब्लॉक रतनपुरा जनपद मऊ में प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर अचानक अपना काफिला रोककर एक खेत खलिहान में पहुंच गए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर हंसिया लेकर गेहूं काटने लगे। हालांकि गौरकरने वाली बात ये है कि राजभर इस वीडियो में अच्छी-खासी फुर्ती से गेहूं काटते दिख रहे हैं और साथ ही ये भी कह रहे हैं कि ये सब काम करके छोड़ दिया है।
घोसी से राजभर के बेटे लड़ रहे चुनाव
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए के साथ यूपी में चुनाव लड़ रही है। इसी के तहत एनडीए की ओर से घोसी लोकसभा सीट पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे डॉ अरविंद राजभर चुनावी मैदान में हैं। इसी क्रम में घोसी के एक गांव में चुनाव प्रचार के दौरान ओपी राजभर का ये वीडियो सामने आया है। बता दें कि दलित बहुल घोसी लोकसभा सीट पर वैसे तो भूमिहारों का दबदबा रहा है लेकिन पिछले दो चुनावों से यहां राजभर जाति का नेता जीत रहा है। 2004 के चुनाव में सपा के टिकट पर चंद्रदेव राजभर ने जीती थे, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के हरिनारायण राजभर मोदी लहर में जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें-
- सहारनपुर में बोले पीएम मोदी, "कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप"
- "RSS के सर्वेक्षण के अनुसार लोकसभा चुनाव में BJP 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी," प्रियांक खरगे का दावा