Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने एक ही दिन में दूसरी लिस्ट की जारी, 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने एक ही दिन में दूसरी लिस्ट की जारी, 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में मायावती की पार्टी ने 9 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। आज सुबह ही बीएसपी ने पहली लिस्ट में 16 कैंडिडेट घोषित किए थे।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: March 24, 2024 19:14 IST
bsp mayawati- India TV Hindi
Image Source : PTI बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती

लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने उम्मीदवारों की आज दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बीएसपी ने 9 और उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है। बता दें कि बीएसपी ने आज सुबह ही उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था और अब शाम को दूसरी लिस्ट में 9 और प्रत्याशियों की घोषणा की है। बीएसपी की दूसरी लिस्ट में हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, अकबरपुर और जालौन पर अपने कैंडिडेट्स के नाम जारी किए हैं।

बीएसपी की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-

लोकसभा सीट प्रत्याशी का नाम
हाथरस हेमबाबू धनगर
मथुरा कमल कान्त उपमन्यू
आगरा पूजा अमरोही
फतेहपुर सीकरी राम निवास शर्मा
फिरोजाबाद सतेंद्र जैन सौली
इटावा सारिका सिंह बघेल
कानपुर कुलदीप भदौरिया
अकबरपुर राजेश कुमार द्विवेदी
जालौन सुरेश चंद्र गौतम

पहली लिस्ट में घोषित किए 16 कैंडिडेट- 

बता दें कि इससे पहले आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 16 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक- 

लोकसभा सीट कैंडिडेट का नाम
सहारनपुर माजिद अली
कैराना श्रीपाल सिंह 
मुजफ्फरनगर दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर विजेंद्र सिंह
नगीना (आरक्षित) सुरेंद्र पाल सिंह
मुरादाबाद मोहम्मद इरफान सैफी
रामपुर जीशान खां
संभल सौलत अली
अमरोहा मुजाहिद हुसैन
मेरठ देववृत्त त्यागी
बागपत प्रवीण बंसल
गौतम बुद्ध नगर राजेंद्र सिंह सोलंकी
बुलंदशहर (आरक्षित) गिरीश चंद्र जाटव
आंवला आबिद अली
पीलीभीत अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू
शाहजहांपुर (आरक्षित) डॉ. दोदराम वर्मा 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन पत्र 27 मार्च तक दाखिल किए जाएंगे, जिनकी जांच 28 मार्च को की जाएगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च होगी और मतदान 19 अप्रैल को होगा। 

ये भी पढे़ं-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement